तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 106 अंकों की बढ़त

मुंबई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज 106 अंकों की बढ़त के साथ शुरुआती कारोबार में 28,183 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 26 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. शुरुआती कारोबार में इस बढ़त के साथ एनएसई का प्रमुख इंडेक्स 8,719 अंक पर पहुंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 9:37 AM

मुंबई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज 106 अंकों की बढ़त के साथ शुरुआती कारोबार में 28,183 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 26 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. शुरुआती कारोबार में इस बढ़त के साथ एनएसई का प्रमुख इंडेक्स 8,719 अंक पर पहुंच गया. वैश्विक संकेतों के बीच पिछले कारोबार सत्रों में सेंसेक्स ने अच्‍छी बढ़त हासिल की. आज भी बीएसई का प्रमुख इंडेक्स बढ़त के साथ खुला और जल्‍द ही लिवाली समर्थन से 106 अंक की तेजी पर पहुंच गया. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी बड़ी तेजी देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयर 55 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि स्मॉलकैप के शेयरों में 84 अंकों की तेजी दर्ज की जा रही है.

पिछले सप्ताह के अंतिम कारोबारी सत्र में शुक्रवार को रिलायंस इंडस्टरीज के निराशाजनक तिमाही नतीजों, अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने की आशंका तथा एशियाई बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच सेंसेक्स नीचे आ गया. अमेरिकी डालर इंडेक्स के चढ़ने के बीच विदेशी निवेशकों ने अपने हाथ रोके रखे. सेंसेक्स शुक्रवार को लगातार नकारात्मक दायरे में रहा. अंत में सेंसेक्स 52.66 अंक या 0.19 प्रतिशत के नुकसान से 28,077.18 अंक पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दबाव के बाद कुछ सुधरा और अंत में 6.35 अंक या 0.07 प्रतिशत के नुकसान से 8,693.05 अंक पर बंद हुआ. हालांकि, साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 403.58 अंक या 1.45 प्रतिशत, जबकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी में 109.65 अंक या 1.27 प्रतिशत की बढत रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version