नयी दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अगले कुछ महीनेमें नीतिगत दरों में 0.50 प्रतिशत और कटौती की गुंजाइश है. बैंक आफ अमेरिका मेरिल लिंच (बोफा-एमएल) की रिपोर्ट में कहा गया है कि फरवरी और अप्रैल में केंद्रीय बैंक नीतिगत दरों में चौथाई-चौथाई प्रतिशत की कटौती कर सकता है. बोफा-एमएल के अनुसंधान नोट में कहा गया है कि रिजर्व बैंक 7 दिसंबर की मौद्रिक समीक्षा में यथास्थिति कायम रखेगा.
वैश्विक वित्तीय सेवा क्षेत्र की कंपनी ने कहा कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के पिछले सप्ताह आए मिनट्स से केंद्रीय बैंक के आगामी महीनों में नरम रख अपनाने का संकेत मिलता है. नोट में कहा गया है कि रिजर्व बैंक अप्रैल में नीतिगत दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर सकता है. उससे पहले वह 7 फरवरी की मौद्रिक बैठकमें भी ब्याज दरों में चौथाई फीसद की कटौती कर सकता है.
नोटमें नीतिगत दरोंमें आधा प्रतिशत कटौती के लिए पांच वजह गिनाई गई हैं. मुद्रास्फीति नीचे आने की संभावना है, 2017 की शुरआत में आधा प्रतिशत की कटैती से बैंकाें को यह संकेत जाएगा कि उन्हें अपना कर्ज सस्ता करना है, इससे रपये को समर्थन मिलेगा और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकाें का प्रवाह बढेगा, दिवाला संहिता तथा जीएसटी कानून से एमपीसी को यह भरोसा होगा कि सरकार सुधाराें को आगे बढाने को प्रतिबद्ध है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.