11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएसटी के तहत कई दरें रखना नुकसानदायक: चिदंबरम

कोलकाता :पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि प्रस्तावित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था की तहत कर की कई दरें रखना ‘घातक’ होगा और यह यह पुराने ‘वैट’ को नए आकार में पेश करने के अलावा और कुछ नहीं होगा. चिदंबरम ने भारतीय प्रबंधन संस्थान- कलकत्ता के विद्यार्थियों के साथ आर्थिक सुधारों […]

कोलकाता :पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि प्रस्तावित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था की तहत कर की कई दरें रखना ‘घातक’ होगा और यह यह पुराने ‘वैट’ को नए आकार में पेश करने के अलावा और कुछ नहीं होगा. चिदंबरम ने भारतीय प्रबंधन संस्थान- कलकत्ता के विद्यार्थियों के साथ आर्थिक सुधारों पर परिचर्चा में कहा, ‘‘हम ईमानदारी से उम्मीद करते हैं कि मानक के डिजाइन की गलत व्याख्या नहीं हो, जीएसटी की मानक घटा और जमा दर हो. हमारे पास 20 दरें हो सकतीं हैं. यह घातक होगा और यह जीएसटी नहीं हो सकता. यह देश को मूर्ख बनाना है.’

उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बारे में बेहतर समझ बनेगी और इसमें दरों की संख्या तीन के आसपास रहेगी. सरकार का जीएसटी को 1 अप्रैल, 2017 से लागू करने का इरादा है. यह पूछे जाने पर कि कुछ राज्य जीएसटी सुधार के लिए तैयार नहीं हैं, चिदंबरम ने कहा कि जब संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने वैट लागू किया था, उस समय भी कुछ राज्य शुरआत में इसमें शामिल नहीं हुए थे। बाद में सभी इसमें शामिल हो गए थे.

उन्होंने कहा कि मानक दर कुछ भी हो, इससे सेवा कर बढेगा. जीएसटी परिषद की पिछले सप्ताह हुई बैठक में उपकर लगाने के मुद्दे पर राज्यों के बीच करीब करीब आम सहमति बन गई थी। हालांकि, कर विशेषज्ञों और उद्योगों ने इसका विरोध किया है. उनका कहना है कि इससे एक राष्ट्र एक कर का जीएसटी लागू करने का उद्देश्य ही समाप्त हो जायेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें