बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 21 अंक लुढका, निफ्टी 8,705 पर

मुंबई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज गिरावट के साथ खुला. वैश्विक संकेतों से आज बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. 14 अंकों की गिरावट के साथ खुला बीएसई का प्रमुख इंडेक्‍स शुरुआती कारोबार में 21 अंक नीचे गिर गया. इस गिरावट के बाद सेंसेक्स 28,158 अंक पर आ गया. इसी प्रकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2016 9:52 AM

मुंबई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज गिरावट के साथ खुला. वैश्विक संकेतों से आज बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. 14 अंकों की गिरावट के साथ खुला बीएसई का प्रमुख इंडेक्‍स शुरुआती कारोबार में 21 अंक नीचे गिर गया. इस गिरावट के बाद सेंसेक्स 28,158 अंक पर आ गया. इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 4 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 8,705 अंक पर पहुंचा. मिडकैप के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की जा रही है.

मिडकैप के शेयर शुरुआती कारोबार में 23 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. दूसरी ओर स्मॉलकैप के शेयरों में अभी तेजी बरकरार है. 15 अंकों की बढ़त के साथ स्मॉलकैप के शेयरों में लिवाली देखने को मिल रही है. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सेंसेक्स करीब 102 अंक की बढ़त के साथ तीन सप्ताह के उच्च स्तर 28,179 अंक पर बंद हुआ. सरकार तथा बैंकों के शीर्ष प्रबंधन के बीच फंसे कर्ज (एनपीए) के मुद्दे पर होने वाली बैठक से पहले यह तेजी आयी है.

तीस शेयरों वाला सूचकांक सोमवार को मजबूती के साथ खुला और 101.90 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,179.08 अंक पर बंद हुआ. पिछले सप्ताह शुक्रवार को सेंसेक्स 53 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी सोमवार को 15.90 अंक या 0.18 प्रतिशत की बढत के साथ 8,708.95 अंक पर बंद हुआ.

Next Article

Exit mobile version