23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होंडा ने उतारी अकॉर्ड हाइब्रिड, कीमत 37 लाख रुपये

नयी दिल्ली : जापान की वाहन कंपनी होंडा ने अपने प्रमुख मॉडल होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड को भारतीय बाजार में उतारा है. इस मॉडल का दिल्ली शोरुम में दाम 37 लाख रुपये है. भारत मात्र छठा देश है जहां होंडा ने अकॉर्ड हाइब्रिड मॉडल को उतारा है. होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी योइचिरो […]

नयी दिल्ली : जापान की वाहन कंपनी होंडा ने अपने प्रमुख मॉडल होंडा अकॉर्ड हाइब्रिड को भारतीय बाजार में उतारा है. इस मॉडल का दिल्ली शोरुम में दाम 37 लाख रुपये है. भारत मात्र छठा देश है जहां होंडा ने अकॉर्ड हाइब्रिड मॉडल को उतारा है. होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी योइचिरो यूइनो ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमारा हमेशा से होंडा की नयी प्रौद्योगिकी और उत्पाद भारतीय ग्राहकों के समक्ष पेश करने का प्रयास रहा है. अकॉर्ड हाइब्रिड को पेश किया जाना हमारी इसी प्रतिबद्धता का हिस्सा है.’

उन्‍होंने कहा कि कंपनी पर्यावरण अनुकूल तथा स्थिर मोबिलिटी में हमेशा अपनी भूमिका निभाने को तत्पर है. उन्‍होंने सरकार से इस तरह की पहल में समर्थन मांगा. अकॉर्ड हाइब्रिड में दो लीटर का पेट्रोल इंजन तथा दो इलेक्ट्रिक मोटरें हैं. कंपनी का दावा है कि यह वाहन एक लीटर में 23.1 किलोमीटर दौड़ सकता है. होंडा का नया मॉडल टोयोटा की कैमरी हाइब्रिड को चुनौती देगा. इसकी दिल्ली में शोरुम कीमत 30.9 लाख रुपये है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें