गैलेक्सी नोट 7 की वापसी से सैमसंग के मुनाफे में भारी गिरावट
सोल : गैलेक्सी नोट 7 को बाजार से वापस लिये जाने और बाद में उसका उत्पादन बंद किये जाने से सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स के तिमाही शुद्ध लाभ में भारी गिरावट आई है. जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 4,400 अरब वॉन या 3.9 अरब डालर रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 5,300 अरब […]
सोल : गैलेक्सी नोट 7 को बाजार से वापस लिये जाने और बाद में उसका उत्पादन बंद किये जाने से सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स के तिमाही शुद्ध लाभ में भारी गिरावट आई है. जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 4,400 अरब वॉन या 3.9 अरब डालर रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 5,300 अरब वॉन रहा था. इस तरह कंपनी की शुद्ध आय में 17 प्रतिशत की गिरावट आई है. कंपनी के मुख्य मोबाइल कारोबार में गिरावट की वजह से इसके मुनाफे में तीव्र गिरावट दर्ज की गई. नोट-7 को बाजार से वापस मंगाने और उसका उत्पादन बंद होने की वजह से यह स्थिति बनी है.
कंपनी को नोट-7 को सितंबर में वापस लेना पड़ा. चार्जिंग के दौरान इसके काफी गर्म होने और कुछ मौकों पर आग की घटनायें होने से इसे वापस लेना पड़ा. सैमसंग के संकटग्रस्त मोबाइल कारोबार से तिमाही के दौरान 100 अरब वॉन या 8.79 करोड़ डालर का ही कारोबार किया गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,400 अरब वॉन रहा था.
दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी के कुल लाभ में मोबाइल कारोबार का योगदान सामान्य तौर पर आधे से अधिक रहता है. इस दौरान कंपनी का कुल बिक्री कारोबार 7 प्रतिशत घटकर 47,800 अरब वॉन (42 अरब डालर) रहा जबकि संचालन लाभ 30 प्रतिशत घटकर 5,200 अरब वॉन (4.6 अरब डालर) रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.