नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय कॉमिक्स वितरक और प्रकाशक भारत में उभरते बाजार के अवसरों को भुनाने के लिए उत्सुक हैं. इसके अलावा ये लोग भारत के स्थानीय कलाकारों के साथ काम करने के लिए भी तैयार हैं.
हाल ही में संपन्न हुए कॉमिक कॉन के चौथे सत्र में ब्रितानी कलाकार डेविड लॉयड ने कहा, मैं भारतीय कॉमिक कलाकारों के साथ काम करने के अवसर तलाश रहा हूं. मैं चाहता हूं कि वे आगे आएं और मेरी परियोजनाओं में शामिल हों. लॉयड मशहूर कॉमिक श्रृंखला वी फॉर वेदांता के चित्रकार हैं.
उन्होंने कहा, भारत से सहयोगी मिलना बढि़या होगा. हम यहां के कलाकारों के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं. लॉयड के विचारों को दोहराते हुए स्पाइडर मैन नामक किरदार के लेखक मार्क वैड ने कहा कि वे और ज्यादा स्थानीय हुनर को देखना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि स्थानीय हुनरमंद यहां आएं. अपनी भविष्य की अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं में मुझे उनके साथ काम करने में खुशी होगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में वे कुछ भारतीय कॉमिक्स कलाकारों के साथ बातचीत भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि भारतीय कॉमिक्स में बहुत विविधता है. मैं इसकी विविधता के कुछ अंश अमेरिकी कॉमिक्स में डालना चाहता हूं. यह मजेदार होगा.
वैड पहली बार भारत आए हैं और वह यह देखकर बहुत हैरान हुए कि यहां अमेरिका की तुलना में कॉमिक्स के प्रशंसकों की संख्या कहीं ज्यादा है. कॉमिक्स पर बोलते हुए लॉयड ने कहा, कॉमिक्स एक बढि़या माध्यम है. इन्हें फिल्मों की तरह समझा जाना चाहिए. ये संवाद का बढि़या माध्यम हैं. कॉमिक कॉन के चौथे सत्र का आयोजन 7 फरवरी से किया गया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.