26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस में सपाट बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 26 अंक बढ़कर बंद

मुंबई :बंबई शेयर बाजार में आज मामूली तेजी देखी गयी. सेंसेक्स 26 अंक बढ़कर 27,941 अंक पर बंद हुआ है. निफ्टी में भी 22 अंक की तेजी देखी गयी है. बीएसई के मेटल इंडेक्स में आज तेजी दर्ज की गयी है. निफ्टी में टॉप 5 में टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो, जी इंटरनेट लिमिटेड , टाटा […]

मुंबई :बंबई शेयर बाजार में आज मामूली तेजी देखी गयी. सेंसेक्स 26 अंक बढ़कर 27,941 अंक पर बंद हुआ है. निफ्टी में भी 22 अंक की तेजी देखी गयी है. बीएसई के मेटल इंडेक्स में आज तेजी दर्ज की गयी है. निफ्टी में टॉप 5 में टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो, जी इंटरनेट लिमिटेड , टाटा मोटर्स के शेयर में सबसे तेजी दर्ज की गयी है.

बाजार का दिन का हाल

बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्स आज फिर फिसल गया है. वैश्विक संकेतों से बीएसई का प्रमुख इंडेक्स गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 35 अंकों की गिरावट के साथ 27,881 अंक पर पहुंच गया. दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सकारात्मक रुख के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 3 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 8,618 अंक पर पहुंच गया. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में अच्‍छी बढ़त देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयर 108 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं तो दूसरी ओर स्‍मॉलकैप में 103 अंकों की तेजी दर्ज की जा रही है.

गुरुवार को विभिन्‍न कंपनियों के वित्तीय परिणाम में कुछ सुधार के संकेत से शेयर बाजारों में तेजी का माहौल था और सेंसेक्स 79 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 79.39 अंक या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 27,915.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 27,958.13 अंक के उच्च स्तर पर चला गया था. पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 342.57 अंक नीचे आया था. पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 8,615.25 अंक पर स्थिर रहा. कारोबार के दौरान यह 8,624.85 से 8,550.25 अंक के दायरे में रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें