भारत के ‘वॉरन बफेट” राकेश झुनझुनवाला ने कैटरीना कैफ से शेयर किये निवेश टिप्स
दुनिया भर में तेजी से पैसा कमाने के लिए लोग शेयर बाजार में निवेश करते हैं. भारत में पिछले दो दशक में कई लोगों ने शेयर बाजार में निवेश कर हजारों करोड़ रुपया कमाया. भारत में चंद कामयाब लोगों में भरत झुनझुनवाला का नाम सबसे ऊपर है.भारत के बॉरेन बफेट माने जाने वाले राकेश झुनझुनवाला […]
दुनिया भर में तेजी से पैसा कमाने के लिए लोग शेयर बाजार में निवेश करते हैं. भारत में पिछले दो दशक में कई लोगों ने शेयर बाजार में निवेश कर हजारों करोड़ रुपया कमाया. भारत में चंद कामयाब लोगों में भरत झुनझुनवाला का नाम सबसे ऊपर है.भारत के बॉरेन बफेट माने जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की कहानी दिलचस्प है. राकेश झुनझुनवाला 5,000 रुपये के साथ बाजार में निवेश किया था. एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपनी कामयाबी का राज बताया. अपने शुरुआती दिनों के संघर्ष को याद करते हुए झुनझुनवाला ने कहा कि उन दिनों मैं एक टूटा हुआ अकाउंटेट था. मैं मुंबई अपना स्किल और परिवार का आशीर्वाद लेकर आया था.
बाॅलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ स्पेशल दीपावली इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि लोगों का सिद्धांत उन्हें परिभाषित करता है. मैं राकेश झुनझुनवाला हूं क्योंकि ईश्वर ने मुझे इस काम के लिए चुना है. मुझे ये काम पूरी ईमानदारी और गरिमापूर्ण ढंग से करना चाहिए. पेशे से चार्टड अकाउंटेट राकेश झुनझुनवाला ने स्टॉक ट्रेडिंग का मार्ग चुना. उन्होंने कहा कि ‘सर पे कफन बांध कर बंबई आया था.
झुनझुनवाला ने कहा कि लोगों को निवेश करते वक्त सतर्क रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि आमतौर पर लोग अपने रिश्तेदार और दोस्त की सलाह लेते हैं लेकिन निवेश करते वक्त प्रोफेशनल की मदद लेना चाहिए. निवेश ऐसी चीज नहीं है जो हर कोई समझ सकता है. आज की नयी पीढ़ी निवेश के महत्व को समझ नहीं पाती है लेकिन यह बहुत जरूरी है. पहली चीज है कि आपको घर खरीदना चाहिए क्योंकि यह एक किस्म का सुरक्षा प्रदान करता है. हमेशा जब भी निवेश की जरूरत महसूस करें प्रोफेशनल की मदद लें.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.