खुशखबरी! दिवाली पर टेलीनॉर का पैसा वसूल ऑफर
पटना/रांची : अपने ग्राहकों को फुल पैसा वसूली उत्पाद व सेवाएं देने के वादे को और मजबूत करते हुए टेलीनॉर इंडिया ने बिहार व झारखंड के अपने उपभोक्ताओं के लिए विशेष रिचार्ज ऑफर मैजिक रिचार्ज पेश किया है. अब इंटरनेट उपभोक्ता मात्र 26 रुपये में एक जीबी तक डाटा का आनंद बिना किसी बाधा के […]
पटना/रांची : अपने ग्राहकों को फुल पैसा वसूली उत्पाद व सेवाएं देने के वादे को और मजबूत करते हुए टेलीनॉर इंडिया ने बिहार व झारखंड के अपने उपभोक्ताओं के लिए विशेष रिचार्ज ऑफर मैजिक रिचार्ज पेश किया है. अब इंटरनेट उपभोक्ता मात्र 26 रुपये में एक जीबी तक डाटा का आनंद बिना किसी बाधा के ले सकते हैं.
बिहार-झारखंड के टेलीनॉर इंडिया के सर्किल बिजनेस हेड एइए जमील ने नये ऑफर्स की घोषणा करते हुए कहा कि भारतीय त्योहार पारिवारिक एवं सामाजिक संबंधों को पुख्ता बनाने का काम करते हैं. इस डिजिटल युग में मोबाइल कनेक्टिविटी सब लोगों को एक-दूसरे से ज्यादा करीब ले आयी है. त्योहारों के अवसर पर लोग अपने मित्र-संबंधियों से मिल कर उन्हें शुभकामनाएं देते हैं, तो यह हमारा कर्तव्य बनता है कि हम उन्हें उपयोगी व किफायती उत्पादों का विकल्प दें, ताकि उन्हें निर्बाध कनेक्टिविटी के साथ वॉयस व डाटा का बेहतर अनुभव हासिल हो सके.
उन्होंने कहा कि हमारी ताजा-तरीन पेशकश मैजिक रिचार्ज के तहत मात्र 26 रुपये में उपभोक्ताओं को एक जीबी इंटरनेट मिल रहा है, जो इंडस्ट्री का सर्वश्रेष्ठ उत्पाद है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.