Loading election data...

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार एक अरब डॉलर बढ़कर 367.14 अरब डॉलर हुआ

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक ने आज कहा कि देश के विदेशी मुद्रा भंडार 21 अक्तूबर को समाप्त सप्ताह में एक अरब डॉलर बढ़कर 367.14 अरब डॉलर हो गया. मुख्य रूप से विदेशी मुद्रा आस्तियों में हुई वृद्धि से यह इजाफा हुआ है. इससे पिछले सप्ताहांत विदेशी मुद्रा भंडार 1.506 अरब डॉलर घटकर 366.139 अरब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2016 9:28 AM

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक ने आज कहा कि देश के विदेशी मुद्रा भंडार 21 अक्तूबर को समाप्त सप्ताह में एक अरब डॉलर बढ़कर 367.14 अरब डॉलर हो गया. मुख्य रूप से विदेशी मुद्रा आस्तियों में हुई वृद्धि से यह इजाफा हुआ है. इससे पिछले सप्ताहांत विदेशी मुद्रा भंडार 1.506 अरब डॉलर घटकर 366.139 अरब डॉलर पर आ गया था. 30 सितंबर 2016 को समाप्त सप्ताह के दौरान यह 371.99 अरब डॉलर के अब तक के उच्चतम स्तर पर था.

रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 1.015 अरब डॉलर बढ़कर 341.923 अरब डॉलर की हो गयीं. डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियां भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसी गैर अमेरिकी मुद्राओं की मूल्यवृद्धि और मूल्यहा्रस के प्रभावों को भी अभिव्यक्त करती हैं.

स्वर्ण आरक्षित भंडार 21.406 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा. रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार 54 लाख डॉलर घटकर 1,463 अरब डॉलर रह गया जबकि आईएमएफ में देश का मुद्राभंडार 88 लाख डॉलर घटकर 2.347 अरब डॉलर रह गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version