पीएनबी की बांड से 6,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की बांड जारी कर 6,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. वह किस्तों में इन बांडों को जारी करेगी. इस कोष का प्रयोग कारोबार विस्तार में किया जायेगा. शेयर बाजार को दी जानकारी में पीएनबी ने कहा कि उसका निदेशक मंडल बासेल-तीन नियमों के अनुपालन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2016 3:23 PM

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की बांड जारी कर 6,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. वह किस्तों में इन बांडों को जारी करेगी. इस कोष का प्रयोग कारोबार विस्तार में किया जायेगा. शेयर बाजार को दी जानकारी में पीएनबी ने कहा कि उसका निदेशक मंडल बासेल-तीन नियमों के अनुपालन वाले ऋण पत्र जारी करने पर विचार करेगा.

यह ऋण पत्र 3000 करोड़ रुपये मूल्य के दीर्घकालिक अतिरिक्त टियर-एक पूंजी बांड और 3000 करोड़ रुपये मूल्य के टियर-दो बांड होंगे. निदेशक मंडल की बैठक चार नवंबर को होगी. यह कोष एक या दो किस्तों में जुटाया जा सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version