नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एयर इंडिया और उसके प्रमुख अश्वनी लोहानी ने एयरलाइन की विमान पत्रिका ‘शुभयात्रा’ में पुरी जगन्नाथ मंदिर पर लिखे एक लेख में प्रकाशित गलती पर आज माफी मांगी है. एयर इंडिया ने कहा है कि उसकी मंशा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. एयर इंडिया की पत्रिका में पूजा-पाठ और स्वादिष्ट खाने के बारे में लिखे एक लेख में कहा गया है कि मंदिर में मांसाहारी भोजन भी परोसा जाता है.
एयरलाइन ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘एयर इंडिया इस गलती के लिये माफी मांगता है. हमारा इरादा किसी की भावनाओं को ठोस पहुंचाने का नहीं था. विमानों से शुभयात्रा पत्रिका की प्रतियां तुरंत प्रभाव से हटा लीं गईं हैं.’ एयर इंडिया ने यह कदम पत्रिका में छपे लेख के खिलाफ उडीसा में विरोध प्रदर्शन होने के बाद उठाया है. एयरलाइन ने एक अन्य ट्वीट में कहा है, ‘‘मैं, एयर इंडिया का सीएमडी अश्वनी लोहानी, शुभयात्रा में प्रकाशित लेख के लिये माफी मांगता हूं. इस संबंध में सुधारात्मक कदम उठाये जा रहे हैं.’
इसमें कहा गया है कि लेखक ने भी लिखित में माफी मांगी है. एयरलाइन ने यह भी कहा है कि वह अब बिना नाम के कोई लेख प्रकाशित नहीं करेगी. पत्रिका में छपे लेख में कहा गया है, ‘‘पुरी के जगन्नाथ मंदिर की रसोई जिसे देश में सबसे बडा बताया जाता है, में 500 रसोइयों और 300 सहायकों की पूरी फौज है जो रोजाना 1,00,000 लोगों को खाना खिला सकते हैं. इसका मतलब है कि यहां रोजाना शाकाहारी और मांसाहारी खाने की करीब करीब 285 किस्में परोसी जातीं हैं.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.