मुंबई : हिंदू संवत वर्ष 2073 के विशेष मुहूर्त सत्र कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 11 अंक से ज्यादा गिरकर 28000 के स्तर से नीचे आ गया.हालांकि शुरुआती कारोबार में इसमें तेजी देखी गई. आज विशेष मुहूर्त सत्र कारोबार में सेंसेक्स शुरुआत में 28095.71 अंक तक चढ़ा. बाद में 11.30 अंक यानी 0.04 प्रतिशत गिरकर 27930.21 अंक पर बंद हुआ.
सत्र के बीच में यह 27890.14 के निम्न स्तर तक भी आ गया था. पिछले दो सत्रों में यह कारोबार 105 अंक तक चढा था. ब्रोकरों के अनुसार इसके पीछे प्रमुख वजह उंचे स्तर पर मुनाफा वसूली रही. मुहूर्त सत्र में बिजली, बैंकिंग और उपभोक्ता वस्तु श्रेणी में मुख्य तौर पर गिरावट देखी गई जबकि टिकाउ उपभोक्ता वस्तु, स्वास्थ्य सेवा और सूचना प्रौद्योगिकी के शेयरों में तेजी देखी गई. निवेशकों के रुख के चलते बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.96 प्रतिशत और मिडकैप सूचकांक 0.48 प्रतिशत रहा. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12.30 अंक गिरकर 8625.70 अंक पर बंद हुआ. कल दिवाली बाली प्रतिपदा के अवसर पर दोनों शेयर बाजार बंद रहेंगे
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.