मारुति की बिक्री अक्तूबर में मामूली घटी
नयी दिल्ली : देश की सबसेबड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की वाहन बिक्री अक्तूबर माह में मामूली घटकर 1,33,793 इकाई रही. एक साल पहले इसी माह में कंपनी ने 1,34,209 कारें बेची थी. कंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार अक्तूबर में घरेलू बाजार में कंपनी ने 1,23,764 वाहन बेचे, जबकि 10,029 कारों का […]
नयी दिल्ली : देश की सबसेबड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की वाहन बिक्री अक्तूबर माह में मामूली घटकर 1,33,793 इकाई रही. एक साल पहले इसी माह में कंपनी ने 1,34,209 कारें बेची थी. कंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार अक्तूबर में घरेलू बाजार में कंपनी ने 1,23,764 वाहन बेचे, जबकि 10,029 कारों का निर्यात किया गया. एक साल पहले इसी महीने में घरेलू बाजार में बेचे वाहनों की तुलना में यह संख्या 2.2 प्रतिशत अधिक रही.
कंपनी के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) आरएस कलसी ने कहा, ‘‘मारुति सुजुकी की कारों के लिए माह के दौरान मांग मजबूत बनी रही. सियाज, एस क्रास और अर्टिगा की खुदरा बिक्री मांग अच्छी रही. इसके साथ ही ब्रेजा और बलेनो ने भी हमारेलिए स्थिति सकारात्मक बनाये रखी.’
उन्होंने कहा कि जहां तक अगस्त से अक्तूबर के त्यौहारी मौसम की बात है, ‘‘मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री इस दौरान पिछले साल के मुकाबले करीब 14 प्रतिशत बढ़ी है.’ कंपनी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि छोटी कारों में उसकी आल्तो और वैगनआर की बिक्री अक्तूबर में 9.8 प्रतिशत घटकर 33,929 कारों की रही.
कम्पैक्ट श्रेणी में उसकी स्विफ्ट, एस्टीलो, रिट्ज, डिजायर और बलेनो की बिक्री 1.8 प्रतिशत घटकर 50,116 इकाइयों की रही. एक साल पहले अक्तूबर में इस वर्ग में 51,048 कारों की बिक्री हुई थी. मारुति के यूटिलिटी वाहनों में जिप्सी, ग्रांड विटारा, अर्टिगा, एस-क्रास और कम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा की बिक्री 90.9 प्रतिशत बढकर 18,008 पर पहुंचगयी. एक साल पहले अक्तूबर में इनकी 9,435 कारें बिकी थी. अक्तूबर माह में मारुति कारों का निर्यात 23.7 प्रतिशत घटकर 10,029 इकाई रह गया. पिछले साल अक्तूबर में 13,146 मारुति कारों का निर्यात किया गया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.