सब्सिडी युक्त गैस सिलेंडर का दाम दो रुपये बढ़े, जेट ईंधन 7.3 प्रतिशत महंगा हुआ
नयीदिल्ली : सरकार ने सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम आज दो रुपये बढा दिया. सब्सिडी बोझ कम करने की योजना के तहत पिछले पांच माह में इसके दाम में यह छठी वृद्धि हुई है. जेट ईंधन का दाम भी 7.3 प्रतिशत बढा दिया गया है. वैश्विक बाजार में दाम बढने के अनुरूप घरेलू […]
नयीदिल्ली : सरकार ने सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम आज दो रुपये बढा दिया. सब्सिडी बोझ कम करने की योजना के तहत पिछले पांच माह में इसके दाम में यह छठी वृद्धि हुई है. जेट ईंधन का दाम भी 7.3 प्रतिशत बढा दिया गया है. वैश्विक बाजार में दाम बढने के अनुरूप घरेलू बाजार में यह वृद्धि की गयी. दिल्ली में घरेलू उपयोग वाले 14.2 किलो के सब्सिडीयुक्त सिलेंडर का दाम अब 428.59 रुपये से बढकर 430.64 रपये हो गया है. इसके साथ ही बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर का दाम भी 37.5 रुपये बढकर 529.50 रपये प्रति सिलेंडर कर दिया गया.
सरकार प्रत्येक परिवार को साल में 12 सिलेंडर सब्सिडी पर उपलब्ध कराती है. इससे अधिक सिलेंडर की खपत होने पर बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर उपलब्ध कराया जाता है जो कि बाजार दर पर उपलब्ध होता है. विश्व बाजार में दाम बढने से विमान ईंधन (एटीएफ) का दाम अब दिल्ली में 3,434.25 रुपये यानी 7.33 प्रतिशत बढ कर 50,260.63 रपये प्रति किलोलीटर हो गया. एक अक्तूबर के बाद विमान ईंधन के दाम में यह दूसरी वृद्धि है. घरेलू रसोई गैस सिलेंंडर के दाम में जुलाई के बाद से यह छठी वृद्धि है. सरकार ने सब्सिडी बोझ कम करने केलिए जुलाई में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में हर महीने दो रुपये तक की छोटी-छोटी वृद्धि करने का फैसला किया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.