रिजर्व बैंक के खाली पड़े डिप्टी गवर्नर पद के लिए 90 आवेदन
नयी दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक खाली पड़े डिप्टी गवर्नर पद के लिए वित्त मंत्रालय को करीब 90 आवेदन प्राप्त हुए हैं. यह पदके उर्जित पटेल को गवर्नर बनाये जाने के बाद रिक्त हुआ है और इसके लिए आवेदन करने वालों में कनिष्क अधिकारी और बैंक अधिकारी भी शामिल हैं. सूत्रों ने बताया, ‘हमें करीब […]
नयी दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक खाली पड़े डिप्टी गवर्नर पद के लिए वित्त मंत्रालय को करीब 90 आवेदन प्राप्त हुए हैं. यह पदके उर्जित पटेल को गवर्नर बनाये जाने के बाद रिक्त हुआ है और इसके लिए आवेदन करने वालों में कनिष्क अधिकारी और बैंक अधिकारी भी शामिल हैं. सूत्रों ने बताया, ‘हमें करीब 90 आवेदन मिले हैं. इन आवेदनों को जांच-परखने के बाद तैयार की गयी आवेदकों की सूची मंत्रिमंडलीय सचिव पी. के. सिन्हा की अध्यक्षता वाली उस समिति के पास भेजी गयी है जो वित्तीय क्षेत्र के नियामकों की नियुक्ति के लिए प्रत्याशियों की खोज करने का काम करती है.’
सूत्रों ने बताया कि समिति अपने पास गये नामों में अभी और काट-छांट कर सकती है और उसके बाद अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले स्तर पर काटछांट की जरुरत इस लिए पड़ी क्योंकि आवेदकों में कुछ कनिष्क स्तर के अधिकारी और मध्यम स्तर के बैंक अधिकारियों के नाम भी थे. वित्तीय सेवा विभाग ने इस संबंध में 21 अक्तूबर तक आवेदन मंगाए थे.
इस समय रिजर्व बैंक में तीन डिप्टी गवर्नर आर गांधी, एसएस मुंदडा और एनएस विश्वनाथन शामिल हैं. इस पद के लिए प्रत्याशी को आवश्यक अनुभव होना चाहिए साथ ही उसकी आयु 60 वर्ष से कम होनी चहिए. नियुक्ति तीन साल के लिए की जाएगी और व्यक्ति को उसके बाद फिर इस पद पर नियुक्त किया जा सकता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.