सेंसेक्स 349 अंक गिर कर बंद, निफ्टी 8520 पर पहुंचा

मुंबई : भाररतीय शेयर बाजार अाज बिकवाली के कारण जबदरस्त दबाव में दिखा. सेंसेक्स 349 अंक गिर 27527 अंक पर और निफ्टी 112 अंक गिर कर 8514 अंक पर बंद हुआ. बाजार में यह कमजोरी सवा प्रतिशत से अधिक की है. आज निफ्टी पर महिंद्रा एंड महिंद्रा, एयरटेल, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर टॉप परफॉर्मर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 10:07 AM

मुंबई : भाररतीय शेयर बाजार अाज बिकवाली के कारण जबदरस्त दबाव में दिखा. सेंसेक्स 349 अंक गिर 27527 अंक पर और निफ्टी 112 अंक गिर कर 8514 अंक पर बंद हुआ. बाजार में यह कमजोरी सवा प्रतिशत से अधिक की है. आज निफ्टी पर महिंद्रा एंड महिंद्रा, एयरटेल, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर टॉप परफॉर्मर बने, जबकि ओएनजीसी, टाटा मोटर डीवीआर, टाटा मोटर, बीओबी व एसबीआइ के शेयर टॉप लूजर बने.

बाजार का सुबह का हाल

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज कारोबार की शुरुआत में बिकवाली दबाव से 288 अंक नीचे रहा. एनएसइ का निफ्टी भी 8,600 अंक से नीचे चला गया. वैश्विक बाजारों में गिरावट से घरेलू बाजारों में भी कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों की दौड़ में डोनाल्ड ट्रंप के हिलेरी क्लिंटन से आगे निकलने का बाजार धारणा पर असरपड़ा है.

बाजार हिलेरी क्लिंटन को अपने अनुकूल मानता है. बंबई शेयर बाजार का 30-कंपनी शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक आज कारोबार के शुरुआती दौर में 288.06 अंक यानी 1.03 प्रतिशत गिरकर 27,588.55 अंक रह गया. धातु, रीयल्टी और तेल एवं गैस सहित विभिन्न उद्योगों के क्षेत्रवार सूचकांकों में भी 1.73 प्रतिशत तक गिरावट देखी गयी. बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक गत दो दिनों में 64.90 अंक गिर चुका है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी आज 94.75 अंक यानी 1.10 प्रतिशत गिरकर 8,600 अंक से नीचे 8,531.50 अंक पर आ गया. शेयर ब्रोकरों के मुताबिक वैश्विक बाजारों में बिकवाली के जोर पकडने से यहां भी कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई. अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों की दौड़ में एक चुनाव सर्वेक्षण में डोनाल्ड ट्रंप को प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन सेथोड़ा आगे दिखाये जाने से बिकवाली ने जोर पकड़ा.

एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में हांगकांग का हेंग सेंग सूचकांक 1.32 प्रतिशत, शंघाई का कम्पोजिट सूचकांक 0.49 प्रतिशत और जापान का निक्केई 1.39 प्रतिशत नीचे रहा. उधर, अमेरिका का डाउ जोंस औद्योगिक औसत कल 0.58 प्रतिशत घटकर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version