ईमानदार कर दाताओं का करें सम्मान : सीबीडीटी

नयी दिल्ली : केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर अधिकारियों से मौजूदा कर आधार का विस्तार करनेतथा जहां तक संभव हो, विवादों से बचने को कहा है. इसके साथ ही अधिकारियों से ईमानदार करदाताओं का ‘सम्मान’ करने और कर चोरी के मामलों में बिना किसी डर के कार्रवाई करने को कहा गया है. सीबीडीटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2016 2:15 PM

नयी दिल्ली : केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर अधिकारियों से मौजूदा कर आधार का विस्तार करनेतथा जहां तक संभव हो, विवादों से बचने को कहा है. इसके साथ ही अधिकारियों से ईमानदार करदाताओं का ‘सम्मान’ करने और कर चोरी के मामलों में बिना किसी डर के कार्रवाई करने को कहा गया है. सीबीडीटी के नए चेयरमैन सुशील चंद्र ने कार्यभार संभालने के बाद आयकर विभाग के अधिकारियों को अपनी तरह के पहले परिपत्र में उक्त निर्देश दिए हैं.

इसमें सीबीडीटी प्रमुख ने विभाग के लिए सात सूत्री प्राथमिकताओं को रेखांकित किया है ताकि देश में प्रत्यक्ष कर कानूनों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके.

इसमें उन्होंने कहा है कि ‘ निष्पक्ष, पारदर्शी व तथ्यात्मक आधार पर कानूनों के कार्यान्वयन पर ध्यान केंद्रित करते हुए ईमानदार करदाताओं को सुविधा का ध्यान रखना, ये बातें कर अधिकारियों के लिए दिशा निर्देशक सिद्धांत होनी चाहिए.’

उन्होंने कहा है कि राजस्व संग्रहण लक्ष्यों को पूरा करने व उनसे भी ज्यादा वसूली के लिए ‘हरसंभव कदम’ उठाया जाना चाहिए. उल्लेखनीय है कि सुशील चंद्र ने एक नवंबर को कार्यभार संभाला.

सीबीडीटी चेयरमैन का कहना है कि विभाग कर आधार के विस्तार के लिए तकनीकी डेटाबेस की मदद लेगा. इसके साथ ही उन्होंने कर अधिकारियों से तलाशी व जब्ती आदि की कार्रवाई ईमानदार व निष्पक्ष तरीके से करने को कहा है.

उन्होंने लिखा है कि बोर्ड कर विवादों के मामले में ‘सजग’ भूमिका निभाएगा. उन्होंने लिखा है,‘ आयकर आयुक्तों (अपील) द्वारा अपीलों के निस्तारण में तेजी लाए जाने की जरूरत है. इसके साथ ही उन विवादों से बचना भी उतना ही महत्वपूर्ण है जिनसे बचा जा सकता है. सीबीडीटी संम्बद्ध मुद्दों पर उचित स्पष्टीकरण जारी करेगा. ‘

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version