हैदराबाद : बायोकॉन लिमिटेड की चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ ने भारत में ‘रोजगारविहीन’ वृद्धि तथा अनेक ‘दमघोंटू’ नियमों पर चिंता जताते हुए प्रगतिशील व दूरदर्शी नीतियां बनाने का आह्वान किया है ताकि रोजगान के नये अवसर सृजित किए जा सकें.
उन्होंने कहा,‘ हां, भारत में हम रोजगारविहीन वृद्धि देख रहे हैं लेकिन यह आटोमेशन के कारण नहीं है. यह तो खराब औद्योगिक व कृषि नीतियों के कारण है जो कि ढांचागत विकास, विनिर्माण व सेवा रोजगार सृजित नहीं कर रहीं. ‘ उन्होंने पारंपरिक परचून की दुकानों के सरंक्षण के लिए प्रतिबंधात्मक ई-नियमों को इसका उदाहरण बताया है.
शॉ ने कहा,‘यूनियनें पीछे धकेल रही हैं और सरकारें मान रही हैं. जब तक व्यावहारिक रख नहीं अपनाया जाता हम बदलते कारोबारी माडल के आधार पर नये रोजगार सृजन के अवसर में चूक सकते हैं. ‘ उन्होंने स्टार्ट अप संस्कृति को अच्छा संकेत बताया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.