स्पेक्ट्रम नीलामी का आठवां दिन, 58,332 करोड़ रुपये से आगे शुरु हई बोली

नयी दिल्ली : स्पेक्ट्रम नीलामी के आठवां दिन आज 50वें दौर के साथ बोली शुरु हुई. कल तक 58,332 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुई थीं.अधिकारी ने कहा, नीलामी सुबह शुरु हुई. बोली प्रक्रिया चल रही है. कल तक 1800 मेगाहर्ट्ज के लिए 34,743.2 करोड़ रुपये जबकि 900 मेगाहर्ट्ज के लिए 23,589.62 करोड़ रुपये की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2014 1:36 PM

नयी दिल्ली : स्पेक्ट्रम नीलामी के आठवां दिन आज 50वें दौर के साथ बोली शुरु हुई. कल तक 58,332 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुई थीं.अधिकारी ने कहा, नीलामी सुबह शुरु हुई. बोली प्रक्रिया चल रही है. कल तक 1800 मेगाहर्ट्ज के लिए 34,743.2 करोड़ रुपये जबकि 900 मेगाहर्ट्ज के लिए 23,589.62 करोड़ रुपये की बोली मिलीं थीं.

3जी नीलामी से 2010 में जितनी राशि इकट्ठा हुई थी, मौजूदा नीलामी में उसके करीब 86 प्रतिशत हिस्से के बराबर राशि आ चुकी है.सरकार को अखिल भारतीय स्तर पर सेवा हेतु पांच मेगाहर्ट्ज 3जी स्पेक्ट्रम के लिए 16,750.58 करोड़ की दर से कुल 67,718.95 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version