मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज जनवरी में निर्यात बढ़ने से 29 अंक चढ़कर 20,363.37 अंक पर पहुंच गया. आईटी व वाहन कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई. शेयर बाजारों के अनुरुप रुपया भी कल की तुलना में मजबूत होकर 62.43 प्रति डालर से 62.26 प्रति डालर पर पहुंच गया. सोमवार को 42.29 अंक का नुकसान दर्ज करने वाला बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 29.10 अंक या 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,363.37 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 20,349.51 से 20,443.35 अंक के दायरे में रहा.
वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 9.25 अंक या 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,062.70 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 6,081.85 अंक का उच्च स्तर भी छुआ. सेंसेक्स की 30 कंपनियों में इन्फोसिस, टीसीएस, टाटा स्टील, ओएनजीसी, एसबीआई, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक व बजाज आटो सहित 15 में लाभ रहा. कारोबारियों ने कहा कि जनवरी माह का निर्यात 3.79 प्रतिशत बढ़कर 26.75 अरब डालर पर पहुंचने से बाजार की धारणा को बल मिला. निर्यात बढ़ने और आयात घटने से व्यापार घाटा 9.92 अरब डालर रह गया.
उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स का तिमाही लाभ तीन गुना होने से आज कंपनी के शेयरों में तेजी आई. इससे भी बाजार को मजबूती मिली. टाटा मोटर्स का शेयर 2.83 प्रतिशत चढ़ गया. हालांकि, दिल्ली सरकार द्वारा रिलायंस इंडस्टरीज के प्रमुख मुकेश अंबानी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने के आदेश से कंपनी का शेयर 1.96 प्रतिशत टूट गया. वाहन खंड के सूचकांक का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा और यह 0.77 प्रतिशत चढ़ गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.