26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी चुनाव से भयभीत सेंसेक्‍स 156 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 8,434 पर

मुंबई : दिनभर के उतार चढाव के बाद बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज अमेरिकी चुनाव से भयभीत होकर फिर 156 अंक गिरकर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के निफ्टी में भी 51 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी. एक ओर जहां […]

मुंबई : दिनभर के उतार चढाव के बाद बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज अमेरिकी चुनाव से भयभीत होकर फिर 156 अंक गिरकर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के निफ्टी में भी 51 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी. एक ओर जहां मिडकैप के शेयरों में 175 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी, वहीं दूसरी ओर स्‍मॉलकैप के शेयर 290 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए. इस बड़ी गिरावट के बाद सेंसेक्‍स 27,274 अंक पर पहुंच गया. निफ्टी के शेयर 8,434 अंक पर बंद हुए.

सेंसेक्‍स आज गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 44 अंकों की गिरावट के साथ 27,386 अंक पर पहुंच गया. निफ्टी भी 16 अंकों की गिरावट के साथ शुरुआती कारोबार में 8,469 अंक पर पहुंच गया है. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी गिरावट का सिलसिला जारी है. मिडकैप के शेयर 66 अंक टूटकर कारोबार कर रहे हैं, जबकि स्‍मॉलकैप के शेयरों में 75 अंकों की गिरावट दर्ज की जा रही है.

गुरुवार को दोनों भारतीय शेयर बढ़त के साथ खुले थे और शुरुआती कारोबार में अच्‍छी बढ़त हासिल की थी. लेकिन अमेरिका चुनाव को लेकर आशंकित निवेशकों ने मुनाफावसूली की. इसका नतीजा यह हुआ कि सेंसेक्स करीब चार माह के निचले स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स गुरुवार को 97 अंक टूटकर करीब चार महीने के निचले स्तर 27,430.28 अंक पर आ गया. सेंसेक्स में लगातार चौथे दिन गिरावट देखी गई. वहीं निफ्टी 8,500 अंक के स्तर से नीचे आ गया.

एक नये सर्वे में अमेरिका में राष्ट्रपति पद चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को आगे बताया गया है. सेंसेक्स 27,518.06 अंक पर कमजोर खुलने के बाद दिन के उच्चस्तर 27,600.74 अंक तक गया. हालांकि, यह फिर नकारात्मक दायरे में आ गया और 27,399.26 अंक के निचले स्तर तक चला गया. अंत में सेंसेक्स 96.94 अंक या 0.35 प्रतिशत के नुकसान से 27,430.28 अंक पर बंद हुआ.

यह 8 जुलाई के बाद सेंसेक्स का सबसे निचला बंद स्तर है. उस दिन सेंसेक्स 27,126.90 अंक पर बंद हुआ था. इससे पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स में 414.29 अंक की गिरावट आयी थी. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 29.05 अंक या 0.34 प्रतिशत के नुकसान से 8,484.95 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,476.15 से 8,537.65 अंक के दायरे में रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें