टाटा संस ने एस पद्मनाभन को एचआर प्रमुख नियुक्त किया

मुंबई : टाटा संस ने अपने चेयरमैन साइरस मिस्त्री को हटाने के सप्ताह भर बाद ही कई संगठनात्मक बदलावों की घोषणा आज की. इसके तहत एस पद्मनाभन को समूह मानव संसाधन (एचआर) प्रमुख बनाया गया है. इसी तरह मिस्त्री के कार्यकाल में पूर्व टाटा ब्रांड कस्टोडियन मुकुंद राजन को अमेरिका, सिंगापुर, दुबई व चीन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 5:03 PM

मुंबई : टाटा संस ने अपने चेयरमैन साइरस मिस्त्री को हटाने के सप्ताह भर बाद ही कई संगठनात्मक बदलावों की घोषणा आज की. इसके तहत एस पद्मनाभन को समूह मानव संसाधन (एचआर) प्रमुख बनाया गया है. इसी तरह मिस्त्री के कार्यकाल में पूर्व टाटा ब्रांड कस्टोडियन मुकुंद राजन को अमेरिका, सिंगापुर, दुबई व चीन में टाटा संस के प्रतिनिधि कार्यालयों के विदेश परिचालन की जिम्मेदारी दी गयी है.

राजन को यह अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है. वे नैतिकता व सततता से जुड़े मुद्दे भी देख रहे हैं.

टाटा संस ने एक बयान में कहा है कि हरीश भट्ट को टाटा ब्रांड के प्रबंधन की जिम्मेदारी भी दी गयी है. इसके अनुसार,‘ अंतरिम व्यवस्था में वह रणनीति व व्यापार विकास के कामकाज पर भी निगाह रखेंगे. ‘ पद्मनाभन फिलहाल टाटा बिजनेस एक्सीलेंस ग्रुप की अगुवाई कर रहे हैं. उन्हें समूह मानव संसाधन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version