टाटा विवाद : बांबे हाउस के सुरक्षाकर्मियों, मीडिया के बीच धक्कामुक्की

!!भाषा !! ‘मुंबई : बांबे हाउस में टाटा संस के हटाए गए चेयरमैन साइरस मिस्त्री की फोटो लेने की कोशिश कर रहे फोटोग्राफरों तथा सुरक्षाकर्मियों के बीच धक्कामुक्की हो गयी. इसमें एक फोटोग्राफर को चोटें आईं.बांबे हाउस टाटा ग्रुप का मुख्यालय है. मिस्त्री यहां समूह की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के निदेशक मंडल की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 7:20 PM

!!भाषा !!

‘मुंबई : बांबे हाउस में टाटा संस के हटाए गए चेयरमैन साइरस मिस्त्री की फोटो लेने की कोशिश कर रहे फोटोग्राफरों तथा सुरक्षाकर्मियों के बीच धक्कामुक्की हो गयी. इसमें एक फोटोग्राफर को चोटें आईं.बांबे हाउस टाटा ग्रुप का मुख्यालय है. मिस्त्री यहां समूह की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के निदेशक मंडल की बैठक में भाग लेने आए थे. जैसे ही वह मुख्यालय पहुंचे फोटोग्राफर उनकी फोटो लेने के लिए तय घेरे से आगे चले गए। इस पर वहां मौजूदा सुरक्षाकर्मियों से उनकी धक्कामुक्की हो गयी.इस दौरान टाइम्स ऑफ इंडिया से जुडा एक फोटोग्राफर चोटिल हुआ व उसके कैमरे आदि को नुकसान पहुंचा. मिड डे व हिंदुस्तान टाइम्स से जुड़े फोटोग्राफर के कैमरों को भी नुकसान हुआ.बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से हालात पर काबू पाया गया। चार सुरक्षाकर्मियों व तीन फोटोग्राफर की चिकित्सकीय जांच करवाई गई.

टाटा समूह के प्रवक्ता ने इस घटना पर खेद जताते हुए कहा, ‘‘जो कुछ हुआ, ऐसा होना नहीं चाहिए था” टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाए जाने के बाद मिस्त्री का इरादा टाटा समूह की अन्य कंपनियों…टाटा स्टील, टीसीएस, टाटा मोटर्स के चेयरमैन पद पर बने रहने का है. मिस्त्री के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि उनका इन कंपनियों के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने का इरादा नहीं है.
इस बीच, लंदन से मिले एक समाचार के अनुसार टाटा समूह के अंतरिम चेयरमैन रतन टाटा ब्रिटेन में कंपनी के इस्पात कारोबार को समूह के साथ बनाए रखना चाहते हैं और इस बारे में कोई फैसला चार सप्ताह में कर लिया जाएगा. गार्जियन अखबार ने इस बारे में एक रपट प्रकाशित की है. इसमें सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि रतन टाटा, ब्रिटेन में कंपनी के इस्पात कारोबार को समूह में ही बनाए रखना चाहते हैं

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version