अप्रैल-सितंबर में देश में विदेशी निवेश 30 प्रतिशत बढ़कर 21.6 अरब डालर
नयी दिल्ली : देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का प्रवाह चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 30 प्रतिशत बढ़कर 21.62 अरब डालर पर पहुंच गया. अप्रैल-सितंबर, 2015-16 में देश में 16.63 अरब डालर का विदेशी निवेश आया था. एक अधिकारी ने कहा, ‘कारोबार सुगमता तथा एफडीआई नीति में उदारता से देश में अधिक […]
नयी दिल्ली : देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का प्रवाह चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 30 प्रतिशत बढ़कर 21.62 अरब डालर पर पहुंच गया. अप्रैल-सितंबर, 2015-16 में देश में 16.63 अरब डालर का विदेशी निवेश आया था. एक अधिकारी ने कहा, ‘कारोबार सुगमता तथा एफडीआई नीति में उदारता से देश में अधिक विदेशी निवेश आकर्षित करने में मदद मिल रही है. नागर विमानन तथा निर्माण क्षेत्र में एफडीआई नीति को हाल में उदार किया गया है. इससे और अधिक विदेशी कोष आकर्षित करने में मदद मिलेगी.’
जिन क्षेत्रों में सबसे अधिक विदेशी निवेश आया उनमें कंप्यूटर हार्डवेयर और साफ्टवेयर, ट्रेडिंग कारोबार, वाहन उद्योग तथा रसायन शामिल हैं. भारत में सबसे अधिक विदेशी निवेश मारीशस, सिंगापुर, नीदरलैंड तथा जापान जैसे देशों से आया. वर्ष 2015-16 में देश में एफडीआई का प्रवाह 29 प्रतिशत बढ़कर 40 अरब डालर रहा था. इससे पिछले वित्त वर्ष में देश में 30.93 अरब डालर का एफडीआई आया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.