ब्रिटेन का यूरोपीय संघ से बाहर निकलना भारत के लिए अच्छा : सुनील मित्तल

नयी दिल्ली : भारती के चेयरमैन सुनील मित्तल का मानना है कि ब्रिटेन का यूरोपीय संघ से बाहर निकलना भारत की दृष्टि से अच्छा है, क्‍योंकि इससे ब्रिटेन बडे बाजारों में रणनीतिक गठजोड़ की संभावना तलाशेगा. सीआईआई द्वारा आयोजित भारत-ब्रिटेन प्रौद्योगिकी सम्मेलन के मौके पर मित्तल ने अलग से कहा, ‘ब्रिटेन यूरोपीय संघ से बाहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2016 3:14 PM

नयी दिल्ली : भारती के चेयरमैन सुनील मित्तल का मानना है कि ब्रिटेन का यूरोपीय संघ से बाहर निकलना भारत की दृष्टि से अच्छा है, क्‍योंकि इससे ब्रिटेन बडे बाजारों में रणनीतिक गठजोड़ की संभावना तलाशेगा. सीआईआई द्वारा आयोजित भारत-ब्रिटेन प्रौद्योगिकी सम्मेलन के मौके पर मित्तल ने अलग से कहा, ‘ब्रिटेन यूरोपीय संघ से बाहर निकल रहा है, ऐसे में उसे भारत जैसे बड़े बाजारों की जरुरत है. वहीं भारत को रक्षा, विनिर्माण और आईटी क्षेत्र में ब्रिटेन की प्रौद्योगिकी से लाभ हो सकता है.’

उन्‍होंने कहा कि ब्रेक्जिट के मद्देनजर ब्रिटेन को भारत जैसे बड़े देशों से रणनीतिक गठजोड़ करने की जरुरत होगी. यह पूछे जाने पर कि वह ब्रिटेन सरकार से क्या उम्मीद करते हैं, मित्तल ने कहा, ‘उन्‍हें भारतीय उद्योग का अधिक स्वागत करना चाहिए. उन्‍हें भारत से और लोगों को ब्रिटेन आवाजाही की अनुमति देनी चाहिए. हम रोजगार और मूल्य का सृजन करते हैं.’

उन्‍होंने ब्रिटेन की वीजा नीति में हालिया बदलाव को नजरअंदाज करते हुए कहा कि लोगों की मुक्त आवाजाही हमेशा से उद्योग के एजेंडा पर है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version