अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से सेंसेक्स 142 अंक मजबूत खुला

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 142 अंक की बढ़त के साथ खुला. अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी क्लिंटन की जीत की संभावना में सुधार के बीच निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. इसके अलावा विदेशी कोषों तथा घरेलू वित्तीय संस्थानों की लिवाली बढ़ने से भी यहां धारणा में सुधार हुआ. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2016 10:36 AM

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 142 अंक की बढ़त के साथ खुला. अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी क्लिंटन की जीत की संभावना में सुधार के बीच निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. इसके अलावा विदेशी कोषों तथा घरेलू वित्तीय संस्थानों की लिवाली बढ़ने से भी यहां धारणा में सुधार हुआ.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 141.72 अंक या 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 27,600.71 अंक पर मजबूत खुला. सभी वर्गों मसलन वाहन, बिजली और स्वास्थ्य सेवा उपर चल रहे थे. इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 184.84 अंक चढ़ा था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 46.10 अंक या 0.54 प्रतिशत के लाभ से 8,500 अंक के पार 8,543.15 अंक पर मजबूत खुला.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version