आज पूरे देश में बैंक जनता के लिए बंद रहेंगे
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को आश्चर्य में डालते हुए 8 नवंबर मध्यरात्रि से 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों के प्रचलन को समाप्त करने की घोषणा की जिसके कारण जरुरी व्यवस्था करने के लिए एक दिन बैंक जनता के लिए बंद रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘‘यह जानकारी गोपनीयता को […]
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को आश्चर्य में डालते हुए 8 नवंबर मध्यरात्रि से 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों के प्रचलन को समाप्त करने की घोषणा की जिसके कारण जरुरी व्यवस्था करने के लिए एक दिन बैंक जनता के लिए बंद रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘‘यह जानकारी गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए सभी को इसी समय एक साथ दी जा रही है.
रिजर्व बैंक और अन्य बैंकों को बहुत कम समय में काफी व्यवस्था करनी है. ऐसे में कल बैंक बंद रहेंगे.’ मोदी ने कहा कि कल बैंक बंद रहेंगे और कुछ एटीएम कल और परसों बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि बैंकों और डाकघरों के कर्मचारी नई व्यवस्था को उपलब्ध समय में सफल बनाने के लिए पूरा जोर लगायेंगे. मोदी ने कहा कि चेक, बैंक ड्राफ्ट या अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यमों के भुगतान पूर्ववत रहेंगे और यह जारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि इसके कारण लोगों को कुछ परेशानियां पेश आयेंगी… लेकिन मेरा आग्रह होगा कि देशहित में वे इन कठिनाइयों को नजरंदाज करेंगे. हर देश के इतिहास में ऐसे क्षण आते हैं जब व्यक्ति उस क्षण का हिस्सा बनना चाहता है और राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनना चाहता है. ऐसे गिने चुने मौके आते हैं और यह ऐसा एक मौका है. ‘ मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार देश में गहरी जडें जमा चुका है. भ्रष्टाचार, जाली मुद्रा और आतंकवाद नासूर बन चुका है और अर्थव्यवस्था को जकड लिया है. हमारे दुश्मन जाली नोटों के जरिए भारत में रैकेट चला रहे
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.