RBI ने पांच सौ, दो हजार रुपये के नोटों की नई श्रृंखला जारी की

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट बंद करने की घोषणा के कुछ घंटे बाद रिजर्व बैंक ने आज नई विशेषताओं तथा नये आकार में पांच सौ और दो हजार रुपये के नोटों की नई श्रृंखला जारी की.आरबीआई ने कहा कि पहली बार जारी हो रहे दो हजार रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2016 1:29 AM

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट बंद करने की घोषणा के कुछ घंटे बाद रिजर्व बैंक ने आज नई विशेषताओं तथा नये आकार में पांच सौ और दो हजार रुपये के नोटों की नई श्रृंखला जारी की.आरबीआई ने कहा कि पहली बार जारी हो रहे दो हजार रुपये के नोटों को ‘‘महात्मा गांधी (नई) सीरिज” कहा जाएगा और इसके पीछे मंगलयान मिशन की तस्वीर छपी है.

इसमें कहा गया कि इस नोट का मूल रंग गहरा गुलाबी रंग और नोट का आकार 66 मिमी गुना 166 मिमी होगा. इसमें कहा गया कि पांच सौ रुपये के नये नोट की थीम दिल्ली का लालकिला होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version