नयी दिल्ली : वित्तमंत्री अरुण जेटली ने दूरदर्शन के साथ एक्सक्लूसिव मुलाकात में कहा कि 500-1000 के नोट बंद करने से किसी को कोई परेशानी नहीं हो रही है और ना ही कोई परेशान है. उन्होंने कहा कि बड़े फैसले इसी तरह लिये जाते हैं. सरकार के इस फैसले से ईमानदार लोग बहुत खुश हैं. […]
नयी दिल्ली : वित्तमंत्री अरुण जेटली ने दूरदर्शन के साथ एक्सक्लूसिव मुलाकात में कहा कि 500-1000 के नोट बंद करने से किसी को कोई परेशानी नहीं हो रही है और ना ही कोई परेशान है. उन्होंने कहा कि बड़े फैसले इसी तरह लिये जाते हैं. सरकार के इस फैसले से ईमानदार लोग बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से भ्रष्टाचार, कालाधन और आतंक को पोषित करने पर रोक लगेगी.
https://twitter.com/DDNewsLive/status/796242034101080065
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इस बात को खारिज किया कि सरकार के इस निर्णय से किसी को भी तकलीफ हो रही है. उन्होंने कहा कि जबतक नये नोट बाजार में नहीं आ जाते हैं, तबतक लोग चेक से पेमेंट करें .उन्होंने कहा कि आम लोगों को पैसे बदलने में कोई परेशानी नहीं होगी, वे बैंक जायें, उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा. लेकिन जिन्होंने अपनी आय का खुलासा किये बिना पैसे जमा किये हैं उनपर देश का कानून ही लागू होगा.
https://twitter.com/DDNewsLive/status/796243048950702080
उसमें किसी तरह की कोई रियायत नहीं दी जायेगी. उन्होंने कहा कि आय की जानकारी देकर कोई कितने रुपये लेकर भी बैंक में आ सकता है, उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि जो लोग यह कह रहे हैं कि थोड़ा समय दिया जाना चाहिए था, वे कालाधन को एक्सचेंज करने का समय मांग रहे हैं और कुछ नहीं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.