नये नोटों की आपूर्ति के बाद नकदी निकासी की सीमा में छूट दी जाएगी : सरकार

नयी दिल्ली : बेहतर सुरक्षा फीचर्स वाले नये 500 और 2,000 के नोटों की आपूर्ति बढ़ने के बाद नकदी निकासी की सीमा बढायी जाएगी. सरकार ने आज यह जानकारी देते हुए कहा कि इसके अलावा छोटे मूल्य के नोटों का भंडार भी बढ़ाया जायेगा. सरकार ने कल कालेधन पर अंकुश के इरादे से 500 और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2016 12:51 PM

नयी दिल्ली : बेहतर सुरक्षा फीचर्स वाले नये 500 और 2,000 के नोटों की आपूर्ति बढ़ने के बाद नकदी निकासी की सीमा बढायी जाएगी. सरकार ने आज यह जानकारी देते हुए कहा कि इसके अलावा छोटे मूल्य के नोटों का भंडार भी बढ़ाया जायेगा. सरकार ने कल कालेधन पर अंकुश के इरादे से 500 और 1,000 के नोटों पर प्रतिबंध लगाया था. सरकार ने कहा है कि इस कदम से औपचारिक अर्थव्यवस्था में काफी ऐसा धन आएगा जो अभी बेकार या निष्क्रिय पड़ा है. इस धन का इस्तेमाल देश के विकास के लिए किया जा सकेगा.

राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने कहा, ‘अर्थव्यवस्था में गतिविधियों के स्तर पर लघु अवधि में कुछ असर होगा, लेकिन एक बार नये करेंसी नोटों की आपूर्ति पर्याप्त होने के बाद बाजार स्थिर होगा और गतिविधियों का स्तर भी बढ़ेगा.’ पुराने करेंसी नोटों को बैंकों में 30 दिसंबर तक जमा कराया जा सकता है. छोटे नोटों की निकासी की जा सकती है, हालांकि इसमें कुछ अंकुश रहेंगे.

मसलन एक बैंक खाते से एक दिन में 10,000 रुपये या सप्ताह में 20,000 रुपये या एटीएम से एक दिन में 2,000 रुपये निकाले जा सकते हैं. अधिया ने कहा, ‘शुरुआती में निकासी पर कुछ अंकुश रहेगा. लेकिन 2,000 और 500 के नये नोटों की आपूर्ति में सुधार के बाद जल्द से जल्द इस मामले में कुछ राहत दी जायेगी. ऐसे में समय के साथ लोगों को राहत मिलेगी.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version