15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोने ने लगाई 900 रुपये की छलांग, तीन साल के उच्चस्तर पर

नयी दिल्ली : कालेधन पर अंकुश के उपायों तथा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद मजबूत वैश्विक रुख के बीच यहां सोना 900 रुपये की छलांग के साथ तीन साल के उच्चस्तर 31,750 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. सरकार ने कालेधन पर अंकुश के लिए कल 500 और 1,000 […]

नयी दिल्ली : कालेधन पर अंकुश के उपायों तथा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद मजबूत वैश्विक रुख के बीच यहां सोना 900 रुपये की छलांग के साथ तीन साल के उच्चस्तर 31,750 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. सरकार ने कालेधन पर अंकुश के लिए कल 500 और 1,000 रुपये के नोट को बंद करने की घोषणा की थी. यह सोने का 19 नवंबर, 2013 के बाद सर्वोच्च बंद स्तर है. उस दिन सोना 31,820 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.

दिल्ली के सर्राफा कारोबारी राकेश आनंद ने कहा, ‘सर्राफा की मांग को प्रोत्साहन मिला है. जिन लोगों के पास अधिक नकदी है वे इसका सोने जैसे सुरक्षित विकल्प में निवेश कर रहे हैं.’ इसके अलावा कारोबार के दौरान रुपये के 23 पैसे की गिरावट के साथ 66.85 रुपये प्रति डालर के स्तर पर आने से डालर में कोट की जाने वाली बहुमूल्य धातु महंगी हो गयी. भारत घरेलू मांग को पूरा करने के लिए भारी मात्रा में सोने का आयात करता है.

अमेरिका में चुनाव में हिलेरी क्लिंटन पर ट्रंप की जीत के बाद वैश्विक बाजार में सोना करीब 5 प्रतिशत की छलांग लगा गया. यह पांच सप्ताह में इसकी सबसे तेज बढत है. निवेशक शेयर बाजारों से पैसा निकालकर सर्राफा में लगा रहे हैं जिससे सोने में तेजी आयी. सिंगापुर में सोना 4.8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,337.38 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया. जून के बाद यह सोने में दिन में कारोबार की सबसे ऊंची बढ़त है. चांदी भी 1,150 रुपये की लंबी छलांग के साथ 45,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार गयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें