शनिवार, रविवार को भी खुले रहेंगे बैंक, बदल सकते हैं 500, 1000 के नोट

नयी दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रात अचानक देश के नाम अपने संबोधन में बड़ा ऐलान कर सबको चौंका दिया. मोदी ने अपने संबोधन में घोषणा किया कि 8 नवंबर मध्‍यरात्रि से 500 और 1000 के नोट चलन पर नहीं रहेंगे, उन्‍हें बंद कर दिया गया है. इसके बाद से ये नोट केवल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2016 6:40 PM

नयी दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रात अचानक देश के नाम अपने संबोधन में बड़ा ऐलान कर सबको चौंका दिया. मोदी ने अपने संबोधन में घोषणा किया कि 8 नवंबर मध्‍यरात्रि से 500 और 1000 के नोट चलन पर नहीं रहेंगे, उन्‍हें बंद कर दिया गया है. इसके बाद से ये नोट केवल कागज के टुकड़े रह जाएंगे.

प्रधानमंत्री मोदी के इस बड़ी घोषणा के बाद देश में नोट बदलने और एटीएम से सौ-सौ के नोट निकालने को लेकर होड़ मच गयी. लोग देर रात तक एटीएम से पैसे निकालते देखे गये. सरकार ने पूराने नोटों के चलन के लिए 11 नवंबर मध्‍यरात्रि तक कुछ जगहों पर छूट दे रखी है.

जैसे सरकारी अस्पतालों में 500 और 1,000 के पुराने नोट भुगतान में स्वीकार किये जाते रहेंगे. रेलवे, सरकारी बसों और हवाईअड्डे पर एयरलाइंस काउंटर पर टिकट खरीदने के लिये पुराने नोट स्वीकार किये जायेंगे. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों द्वारा प्राधिकृत पेट्रोल, डीजल और गैस स्टेशनों पर पुराने नोट स्वीकार किये जायेंगे. इसी प्रकार केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा प्राधिकृत उपभोक्ता सहकारी स्टोरों और दूध बिक्री केंद्रों पर 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट स्वीकार किये जायेंगे. इसके अलावा दाह संस्कार स्थलों पर भी इस अवधि में पुराने नोट स्वीकार किये जायेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने कल ही घोषणा कर दिया था कि 9 नवंबर को बैंक में अवकाश रहेंगे और दो दिन एटीएम काम नहीं करेंगे. इस घोषणा के बाद लोगों को 10 नवंबर बैंक खुलने का इंतजार होने लगा, इसी बीच मीडिया में खबर आयी कि दो दिनों के बाद बैंक 14 नवंबर तक बंद रहेंगे. क्‍योंकि 12 नवंबर को दूसरा शनिवार, 13 को रविवार और 14 को गुरुनानक जयंति होने के कारण बैंक में अवकाश रहेंगे. इस खबर के बाद लोगों की बेचैनी और भी बढ़ गयी, लेकिन इस समस्‍या को ध्‍यान में रखते हुए सरकार ने घोषणा की है कि इस सप्‍ताह शनिवार और रविवार को भी बैंक खुले रहेंगे. आर्थिक मामलों के सचिव ने इसकी घोषणा की.

500 और 1000 नोट को लेकर सरकार की ओर से ये भी घोषणा की गयी है

1. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने घोषणा की है कि 11 नवंबर मध्‍यरात्री तक पेट्रोलपंप में 500 और 1000 के नोट मान्‍य होंगे. अगर कोई पेट्रोल पंप वाले नोट लेने से इनकार करता है कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

2. सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित सभी टोल प्लाजा पर 11 नवंबर मध्यरात्रि तक शुल्क संग्रह निलंबित कर दिया है.

3. एलपीजी सिलेंडर खरीद, रेलवे खानपान तथा पुरातत्व संग्रहालयों की टिकट खरीद के लिए 500 और 1000 के नोट मान्य रहेंगे.

4. कल सुबह से 500 और 2000 के नये नोट बैंक और डाकघरों में उपलब्‍ध रहेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version