दो बड़ी खबरों के बाद बाजार जबरदस्त गिरावट के बाद संभला, सोना तीन साल के शिखर पर

मुंबई : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप की बढत तथा अरबाें डाॅलर मूल्य के 500 और 1,000 के नोट बंद करने की घोषणा के बाद आज शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार में जोरदार गिरावटआयी. बाजार खुलने के सेकेंडों के भीतर ही सेंसेक्स 1,689 अंक टूट गया. इससे निवेशकों की 6 लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2016 9:26 PM

मुंबई : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप की बढत तथा अरबाें डाॅलर मूल्य के 500 और 1,000 के नोट बंद करने की घोषणा के बाद आज शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार में जोरदार गिरावटआयी. बाजार खुलने के सेकेंडों के भीतर ही सेंसेक्स 1,689 अंक टूट गया. इससे निवेशकों की 6 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूब गयी. रुपये में भी जोरदार गिरावटआयी. हालांकि, निवेश के सुरक्षित विकल्प केरूप में सोने की मांगबढ़ी. गैर नकदी उत्पाद केरूप में सॉवरेन गोल्ड बांड तथा स्वर्ण आधारित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्समें इजाफा हुआ. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज सुबह 26,251.38 अंक पर कमजोर खुलने के बाद सेकेंडाें में 1,689 अंक की जोरदार गिरावट के साथ 25,902.45 अंक के निचले स्तर पर आ गया. सेंसेक्स के सभी 30 शेयर नुकसानमें चल रहे थे. हालांकि, निचले स्तर पर लिवाली से सेंसेक्स की स्थिति कुछ सुधरी। 11 बजे सेंसेक्स 975 अंक के नुकसान पर कारोबार कर रहा था. शुरआती कारोबार में सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों का मूल्यांकन 6 लाख करोड़ रुपये घट गया. कल कारोबार बंद होने के समय यह 111.44 लाख करोड़ रुपये था. सबसे अधिक गिरावट में रीयल एस्टेट कंपनियों के शेयर रहे. सेंसेक्स की कंपनियोंमें अडाणी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटोकार्प, आईटीसी, टीसीएस, एचडीएफसी, बजाज आटो, एमएंडएम, मारुति तथा टाटा स्टील के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे.

इनके अलावा गेल, सिप्ला, ओएनजीसी, विप्रो, एसबीआई, एशियन पेंट्स, एलएंडटी, सनफार्मा, रिलायंस इंडस्टरीज, एक्सिस बैंक, डॉ रेड्डीज तथा इन्फोसिस के शेयरों में भी गिरावट थी. अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजारमें रुपया भी सुबह के कारोबार में 28 पैसे टूटकर 66.90 प्रति डाॅलर पर आ गया. सरकार द्वारा कालेधन पर लगाम के लिए अचानक 500 और 1,000 का नोट बंद करने के फैसले से रपये में जोरदार गिरावट दर्ज हुई.

कल के बंद स्तर 66.62 की तुलना में रुपया 66.70 पर कमजोर खुला. जल्द यह और नीचे आया और सुबह के कारोबारमें 66.90 से 66.70 प्रति डाॅलर के दायरे में रहा. सुबह 10:45 बजे रुपया 66.90 प्रति डाॅलर पर कारोबार कर रहा था. इस बीच, शुरुआती कारोबार में छह मुद्राओं की ‘बास्केट’ पर डाॅलर इंडेक्स 2.06 प्रतिशत टूटकर 95.91 पर आ गया.

रुपया मजबूत हुआ

वहीं अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया, अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले आज अपनी आरंभिक हानि से उबर कर 19 पैसों की जोरदार तेजी के साथ 66.43 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. यह रुपए का दो माह का सबसे मजबूत स्तर है. कमजोर शेयर बाजार के अनुरूप देर सुबह के कारोबार में रुपया 31 पैसे की गिरावट के साथ दिन के निम्नतम स्तर 66.93 रुपये प्रति डॉलर तक नीचे चला गया था.

सोना तीन साल के शीर्ष पर

सर्राफा बाजार की बात की जाए तो मजबूत वैश्विक रख के बीच यहां सोना 900 रुपये की छलांग के साथ तीन साल के उच्चस्तर 31,750 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. यह सोने का 19 नवंबर, 2013 के बाद सर्वोच्च बंद स्तर है. उस दिन सोना 31,820 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. चांदी भी 1,150 रुपये की लंबी छलांग के साथ 45,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार गयी.

अंतिम समय में संभला बाजार, निवेशकों का नुकसान 1.75 करोड़ रुपये तक

देश मेंबड़े नोटों के चलन पर पाबंदी और अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप की उलट फेर वाली जीत से आज स्थानीय बाजारों में भारी उतार-चढाव भरे कारोबार में निवेशकों की संपत्ति का मूल्य 1.75 लाख करोड़ रुपए घट गया.

सुबह बंबई शेयर बाजार और एनएसइ के प्रमुख सूचकांकों में तेज गिरावट दर्ज की गयी पर बाद में स्थिति कुछ संभल गयी. बीएसइ में सूचीबद्ध शेयरों के मूल्यांकन के हिसाब से निवेशकों की कुल सम्पत्ति आज 1,75,192 करोड़ रुपए गिर कर कारोबार के अंत में 1,09,68,808 करोड़ रुपए रही. एक समय बाजार मूल्य के हिसाब सेसंपत्ति करीब छह लाख करोड़ रुपए नीचे चली गयी थी.

कालेधन पर अंकुश के लिए बाजार में 500 और 1000 रुपए के नोटों का चलन बंद करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल की घोषणा के बाद आज शेयर बाजार शुरु से ही दबाव में थे. अमेरिकी चुनाव अभियान के दौरान अंतरराष्ट्रीय व्यापार समझौतों को भंग करने की बातें करने वाले ट्रंप की जीत की खबर से दुनिया के बाजारों में घबराहट बढ गयी थी.

ऐसे वातावरण में एक समय बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1,689 तक गिर गया था. अंत में सेंसेक्स 338.61 अंक गिर कर 27,252.53 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर घाटे में रहे. सबसे ज्यादा नुकसान टीसीएस को हुआ. एनटीपीसी का शेयर अपरिवर्तित रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version