10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स 265 अंक व निफ्टी 93 अंक चढ़ कर बंद

मुंबई : कारोबार के मध्य में सेंसेक्स एक बार साढ़े चार सौ अंक से भी ऊपर चला गया, हालांकि बाद में उसमें ऊपरी स्तर से करेक्शन हुआ. बीएसइ में आजसबसेज्यादा मजबूती मिडकैप व स्मॉलकैपसूचकांकमेंदेखी गयी.येदोनों क्रमश:1.65व 1.75 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंदहुए. सेंसेक्स आज 265.15 अंक सुधर कर 27,517.68 अंक पर और निफ्टी 93.75 […]


मुंबई :
कारोबार के मध्य में सेंसेक्स एक बार साढ़े चार सौ अंक से भी ऊपर चला गया, हालांकि बाद में उसमें ऊपरी स्तर से करेक्शन हुआ. बीएसइ में आजसबसेज्यादा मजबूती मिडकैप व स्मॉलकैपसूचकांकमेंदेखी गयी.येदोनों क्रमश:1.65व 1.75 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंदहुए. सेंसेक्स आज 265.15 अंक सुधर कर 27,517.68 अंक पर और निफ्टी 93.75 अंक चढ कर 8,525.75 अंक पर बंद हुआ. आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया और बैंकिंग शेयरों का सूचकांक साल भर के शिखर पर पहुंच गया.

बाजार का दिन का हाल

मुंबई : नरेंद्र मोदी के 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट बंद करने के फैसले और अमेरिका चुनाव में डोनाल्‍ड ट्रंप की जीत के भाषण के बाद भारतीय बाजारों ने बड़ी तेजी से रिकवरी की.ट्रंप की जीत के बाद दुनिया भर के बाजारों में तेजी का माहौलदिख रहाहै.बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 337 अंक की तेजी के साथ 27,590 अंक पर पहुंच गया.सुबह पौने 11 बजे के बाद सेंसेक्स 400 अंक के ऊपर चला गया.इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 113 अंकों की बढ़त के साथ 8500 के स्‍तर को पार कर गया. निफ्टी शुरुआती कारोबार में 8,545 अंक पर पहुंच गया. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयर भी हरे निशान में नजर आ रहे हैं.

सुबह मिडकैप के शेयरों में 243 अंक की बढ़त दर्ज की जा रही है, जबकि स्‍मॉलकैप के शेयरों में 320 अंकों की तेजी दर्ज की जा रही है. मंगलवार को 500 और 1000 के नोटों की वैधता समाप्‍त करने के सरकार के फैसले से बाजार में अप्रत्‍याशित 1600 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी. हालांकि बाद में बाजार ने 1100 अंकों से ज्‍यादा की रिकवरी की.

बुधवार की बात करें तो सरकार द्वारा कालेधन पर अंकुश के लिए 500, 1,000 के नोट के बंद करने के फैसले से और अमेरिकी में राष्ट्रपति पद के चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की धमाकेदार जीत के बीच स्थानीय बाजारों में भारती उतार चढाव रहा लेकिन शाम तक बाजार में काफी हद तक स्थिरता लौट आयी.

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरु में 1,689 अंक तक लुढक गया था. अंत में नुकसान 339 अंक तक सीमित हो गया. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज भी 541 अंक तक नीचे गिरने के बाद अंत में करीब 112 अंक नीचे रहा. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 26,251.39 अंक पर कमजोर रुख से खुलने के बाद 26,000 अंक से नीचे 25,902.45 अंक तक नीचे आया.

हालांकि, बड़ी कंपनियों के शेयरों में मूल्यवर्धन वाली खरीद से सेंसेक्स करीब 1,495 अंक सुधरने के बाद दिन के उच्चस्तर 27,397.38 अंक तक दिन के उच्चस्तर पर गया और और अंत में 338.61 अंक या 1.23 प्रतिशत के नुकसान से 27,252.53 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी भी 8,100 अंक से नीचे जाने के बाद अंत में 111.55 अंक या 1.31 प्रतिशत के नुकसान से 8,432 अंक पर बंद हुआ.

कारोबार के दौरान निफ्टी ने 8,002.25 अंक का निचला तथा 8,476.20 अंक का उच्चस्तर छुआ. बीएसई स्मॉलकैप 2.78 प्रतिशत तथा मिडकैप 2.03 प्रतिशत नीचे आया. अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 86.66 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. सरकार ने मंगलवार को आश्चर्यजनक फैसला करते हुए कालेधन पर अंकुश के इरादे से 500 और 1,000 के नोटों पर रोक लगा दी.

वहीं अरबपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति के चुनाव में हिलेरी क्लिंटन को हरा दिया. वह अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने हैं. एशियाई शेयर बाजारों में जापान का निक्की 5.36 प्रतिशत टूट गया. हांगकांग का हैंगसेंग 2.16 प्रतिशत नीचे आया. शांगहाए कम्पोजिट 0.62 प्रतिशत टूटा. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में भी गिरावट का रुख था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें