सरकार के दो बड़े एलान : 1000 का नोट फिर आयेगा, ढाई लाख तक जमा करने पर राहत
नयी दिल्ली : 500 व एक हजार के पुराने नोटों को चलन में बंद करने के बाद आम आदमी को राहत देने के लिए सरकार पिछले डेढ़ दिनों से लागतार नयी घोषणाएं कर रही है. इस क्रम में आज आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि बाजार में अगले कुछ महीनों में एक […]
नयी दिल्ली : 500 व एक हजार के पुराने नोटों को चलन में बंद करने के बाद आम आदमी को राहत देने के लिए सरकार पिछले डेढ़ दिनों से लागतार नयी घोषणाएं कर रही है. इस क्रम में आज आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने कहा कि बाजार में अगले कुछ महीनों में एक हजार रुपये के नये नोट आ जायेंगे. उन्होंने कहा कि पुरानेएक हजार के नोट को बंद करने का निर्णय काला धन के प्रवाह को रोकने के लिए लिया गया था और अब नया एक हजार का नोट कुछ नये सिक्यूरिटी फीचर के साथ बाजार में आयेगा. दास ने कहा कि नया 2,000रुपये का नोट जारी करने पर रिजर्व बैंक की करीब से निगाह रहेगी. शक्तिकांता दास ने यह भी कहा है कि समय-समय पर नये सिक्यूरिटी फीचर व नये डिजाइन के नोट जारी किये जायेंगे.
सरकार की यह घोषणा आम आदमी को बड़ा राहत देने वाला फैसला है, जो 500 के बाद सीधे 2000 के नोटों के चलन को लेकर परेशान थे.सरकारकेइस फैसले से आम लोगों कोविनिमयमेंआसानी होगी.
उधर,वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा हैकि जरूरतकेमुताबिक बैंकों में मुद्रा जल्द से जल्द उपलब्धकरानेका प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुराने नोट के बदले नये नोट उपलब्ध कराने के लिएबैंकशनिवार व रविवार को भी खुले रहेंगे.
आर्थिक संपादकों के सम्मेलन को संबोधित करतेहुए वित्तमंत्री जेटलीने यह बातें कहीं हैं. वित्तमंत्री ने कहा कि छोटी धनराशि जमा कराने वालों को कोई समस्या नहीं होगी. राजस्व विभाग छोटी राशि जमा कराने वाले खातों पर गौर नहीं करेगा.
जेटली ने कहा कि आयकर छूट प्राप्त ढाई लाख रुपये तक की सीमा के भीतर राशि बिना किसी सवाल के जमा कराई जा सकती है. उन्होंने कहा कि बड़ी राशि जमा कराने वालों से पूछताछ हो सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.