ATM सेवाएं सामान्य होने में अभी और दस दिन लगेंगे : SBI
मुंबई : नकदी निकासी की स्वचालित सुविधा वाली एटीएम मशीनों के कल से फिर चालू होने की सरकार की घोषणा के बावजूद देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कहा कि एटीएम सेवाओं के सामान्य होने में अभी दस दिन लग जाएंगे. बैंक ने कहा है कि एटीएम मशीनों की संख्या […]
मुंबई : नकदी निकासी की स्वचालित सुविधा वाली एटीएम मशीनों के कल से फिर चालू होने की सरकार की घोषणा के बावजूद देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कहा कि एटीएम सेवाओं के सामान्य होने में अभी दस दिन लग जाएंगे.
बैंक ने कहा है कि एटीएम मशीनों की संख्या बहुत अधिक है जबकि उसके लिए तकनीकी सेवाएं मुहैया कराने वाली इकाइयां कुछ ही हैं. बैंक की चेयरमैन अरंधती भट्टाचार्य ने आज यहां कहा कि एटीएम मशीनों को तकनकी हिसाब से काम के लिए पुनर्समयोजित करने में समय लगता है. उन्होंने कहा, ‘ (एटीएम के) री-कन्फीगरेशन (यानी पुनर्ससमायोजन) में समय लगता है क्यों कि हमें इसे एक एक करके करना पडता है जैसा कि हम पहले भी कर चुके हैं. दस दिन में स्थिति सामान्य हो जानी चाहिए.”
उन्होंने कहा, ‘ आप को समझना चाहिए कि सभी बैंकों को मिला कर देश भर में दो लाख एटीएम हैं और केवल तीन चार कंपनियां है जो उसके लिए तकनीकी सेवाएं देती है. ‘ गौरतलब है कि आठ तारीख को आधी रात से 500 और 1000 रपए के नोटों का चलन बंद करने के साथ ही एटीएम से लेन देन बंद कर दिया गया है.
अरंधती ने यह भी कहा कि उनके ग्राहक एसबीआई का डेबिट कार्ड बिना चिंता के एटीएम , प्वाइंट आफ सेल और ई-कामर्स साइटों पर इस्तेमाल कर सकते हैं क्यों कि मौजूदा कार्डों को कोई खतरा नहीं है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.