स्पेक्ट्रम नीलामी का 9वां दिन:58,980 करोड़ रुपये से आगे से शुरु हुई बोली
नयी दिल्ली:स्पेक्ट्रम नीलामी के 9वें दिन आज सुबह 57वें दौर की नलीमी शुरु हुई. कल शाम 65वें दौर के अंत तक कुल 58,980.29 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुई थीं और महंगे 900 मेगाहर्ट्ज बैंड स्पेक्ट्रम के लिए मांग कुछ हल्की पड़ती दिखी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया ‘‘57वें दौर की नीलामी आज सुबह नौ बजे […]
नयी दिल्ली:स्पेक्ट्रम नीलामी के 9वें दिन आज सुबह 57वें दौर की नलीमी शुरु हुई. कल शाम 65वें दौर के अंत तक कुल 58,980.29 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुई थीं और महंगे 900 मेगाहर्ट्ज बैंड स्पेक्ट्रम के लिए मांग कुछ हल्की पड़ती दिखी.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया ‘‘57वें दौर की नीलामी आज सुबह नौ बजे शुरु हुई. 57वां दौर 10 बजे पूरा हुआ तथा 58वां दौर सुबह 10:50 पर शुरु हुआ. 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड के लिए मांग रही.’’ कल तक प्राप्त बोलियों के आधार पर कंपनियां यदि सरकार को किस्तों में भुगतान करती है तो चालू वित्त वर्ष में सरकारी खजाने को कम से कम 17,576.32 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे. बोलीदाताओं को छूट है कि वे कुछ राशि जमा कर बाकी 10 साला तक किस्तों में चुका सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.