अब आप पेटीएम से भी खरीद सकेंगे ट्रेन टिकट !

नयी दिल्ली : बुकिंग काउंटरों पर भीड कम करने के लिए रेलवे पे टीएम, जियोमनी और एयरटेल मनी जैसे ई-बटुए पर अनारक्षित रेल टिकों की बुकिंग शुरू करने पर विचार कर रहा है.इस कदम से देशभर में कागजविहीन मोबाइल टिकट ऑपरेशन बडे पैमाने पर बढने में मदद मिलने की संभावना है. रेलवे के एक वरिष्ठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2016 4:58 PM

नयी दिल्ली : बुकिंग काउंटरों पर भीड कम करने के लिए रेलवे पे टीएम, जियोमनी और एयरटेल मनी जैसे ई-बटुए पर अनारक्षित रेल टिकों की बुकिंग शुरू करने पर विचार कर रहा है.इस कदम से देशभर में कागजविहीन मोबाइल टिकट ऑपरेशन बडे पैमाने पर बढने में मदद मिलने की संभावना है.

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अनारक्षित टिकट रेले की रोजाना कुल टिकट बिक्री का एक बडा हिस्सा है और ‘‘हम ई-वाणिज्य के माध्यम से इस क्षेत्र का दोहन करना चाहते हैं. ‘ रेलवे को इस सुविधा के कोई खर्च नहीं उठाना पडेगा. उल्टे, इस सार्वजनिक परिवहनकर्ता को हर टिकट कमीशन मिलने की संभावना है.

अधिकारी ने बताया कि कई शीर्ष मोबाइल बटुआ कंपनियां रेलवे से जुडने को इच्छुक हैं. इस संबंध में तौर-तरीकों को अंतिम रुप देने के लिए वार्ता चल रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version