मुंबई :दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद बीएसई का सेंसेक्स 514.19 अंक टूट कर 26,304.63 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार एनएसई का निफ्टी 187.85 अंक टूट कर 8,108.45 अंक पर बंद हुआ.शुरुआती कारोबार में रुपये के 42 पैसे कमजोर रहने के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 344.27 अंक यानी 1.28 प्रतिशत गिरकर 26474.55 अंक पर रहा. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी भी 106.50 अंक यानी 1.28 प्रतिशत गिरकर 8189.80 अंक पर पहुंच गया. एक समय सेंसेक्स 500 अंक तक नीचे चला गया, हालांकि बाद में वह संभला और सुबह 11.55 बजे 403 अंक कीगिरावट के साथ 26414 अंक पर पर ट्रेड कर रहा था, वहीं निफ्टी इस समय 148 अंक कमजोर होकर 8148 अंक पर था.
आज के आरंभिक कारोबारी सत्र में बैंक शेयर मजबूत दिखे, हालांकि बाद में उस पर कुछ दबाव आता दिखा. हालांकि एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहने के चलते कारोबारी गतिविधियां भी प्रभावित हुई हैं. सुबह ज्यादातर एशियाई बाजार मजबूत नजर आ रहे थे, बाद में उनमें ऊपरी स्तर से कुछ कमजोरी दिखी.
मुद्रा बाजार में रुपया आज डॉलर के मुकाबले 42 पैसे टूटकर 67.67 के स्तर पर रहा है. सेंसेक्स में गिरावट की प्रमुख वजह ऑटो, रीयल्टी, टिकाउ उपभोक्ता सामान और रोजमर्रा की उपभोक्ता वस्तुओं के क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में गिरावट होना है. शुक्रवार को पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 698.86 अंक गिरा था.
कल ‘गुरु नानक जयंती’ के उपलक्ष्य में शेयर बाजार बंद रहे थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.