15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब एटीएम से 20 और 50 रुपये के नोट भी निकलेंगे

नयी दिल्ली : अब एटीएम में 20 और 50 रुपये के नोट भी मिलेंगे. ‘जी हां’ खबर पक्की है. भारतीय स्टेट बैंक की चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य ने सोमवार को यह जानकारी दी कि आने वाले समय में एटीएम से 20 और 50 के नोट भी मिलेंगे. आपको बता दें कि 500 और 1000 रुपये के […]

नयी दिल्ली : अब एटीएम में 20 और 50 रुपये के नोट भी मिलेंगे. ‘जी हां’ खबर पक्की है. भारतीय स्टेट बैंक की चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य ने सोमवार को यह जानकारी दी कि आने वाले समय में एटीएम से 20 और 50 के नोट भी मिलेंगे. आपको बता दें कि 500 और 1000 रुपये के नोट पर प्रतिबंध के बाद लोग लगातार चेंज पैसों को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं. लोगों लगतार कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द 500 और 1000 रुपये के नोट बैंक में जमा करा लें और उसकी जगह पर नए नोट हाथ में आए. यही कारण है कि बैंकों में इस समय काफी भीड़ देखने को मिल रही है.

ऐसी स्थिति के मध्‍य भारतीय स्टेट बैंक की प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य का यह खास एलान लोगों की समस्या को कम करने में मदद करेगा. एसबीआई प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य ने बताया कि आने वाले वक्त बैंकों के लोन की इएमआइ घटने की उम्मीद है. इसकी वजह नोटबंदी है.

एसबीआई चेयरमैन ने बताया कि जल्द एसबीआइ के एटीएम से 100 के नोट के साथ-साथ 50 और 20 रुपये के भी नोट ग्राहकों को मिलेंगे जिसके लिए कवायद शुरू की जा रही है. बैंकों की भीड़ कम होने के बाद इस फॉर्मूले को अमल में लाया जाएगा. एसबीआई प्रमुख के मुताबिक इस कदम के बाद लोगों को चेंज पैसों के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी.

आपको बता दें कि 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोट पर बैन लगाने का ऐलान किया था जिसके बाद से लोगों में खलबली मची हुई है. 500 और 1000 रुपये की जगह अब 500 और 2000 रुपये के नए नोट लाए गए हैं.

फिलहाल लोग पुराने नोट बदलवाने और खुले पैसे एकत्र करने की कवायद में बैंक और एटीएम के सामने कतार में खड़े हैं जिसकी वजह से बैंक में काफी भीड़ हो गई हैं हालांकि सरकार का दावा है कि जल्द ही इस समस्या से निजात मिल जाएगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें