10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 के सिक्के को नकली बताकर नहीं ले रहे दुकानदान, हो रही परेशानी

नयी दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के ऐतिहासिक फैसले के बाद देशभर में अफवाहों का बाजार गरम है. अचानक ने बड़े नोटों के बंद होने के बाद लोग अपने गुल्‍लक से सिक्के निकालकर अपना काम चलाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बाजार में 10 […]

नयी दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के ऐतिहासिक फैसले के बाद देशभर में अफवाहों का बाजार गरम है. अचानक ने बड़े नोटों के बंद होने के बाद लोग अपने गुल्‍लक से सिक्के निकालकर अपना काम चलाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बाजार में 10 सिक्‍कों के नकली होने की अफवाह इस कदर फैल चुकी है कि कोई भी रिक्‍शेवाला या दुकानदार दस के सिक्‍के लेने को तैयार नहीं है. जबकि रिजर्व बैंक ने पूर्व में ही इस बात को खारिज कर दिया था कि दस के सिक्‍के बंद कर दिये गये हैं.

नोट बंदी की सरकार की घोषणा के बाद भी स्‍पष्‍ट तौर पर कहा गया है कि 10 के सिक्‍के मौजूदा समय में भी पूर्ण रूप से चलन में रहेंगे. इसके बाद भी अगर कोई 10 रुपये का सिक्‍का लेने से इनकार करे तो पास के थाने में इसकी शिकायत करें. लोगों की इस अफवाह से काफी परेशानी हो रही है. कहीं कोई टेंपो वाला तो कहीं कोई राशन वाला 10 के सिक्के लेने से इनकार कर रहा है.

क्‍या है पूरा मामला
दरअसल 10 के सिक्‍के दो प्रकार के हैं. सबसे पहले ढलाई किये गये सिक्कों में एक तरफ दस लिखा हुआ है और उसी तरफ 15 तिल्लियां हैं. उसके रुपये को सिंबल नहीं है. हालांकि उस डिजाइन के सिक्‍कों की ढलाई के बाद रुपये के सिंबल को मंजूरी मिली और नोटों तथा सिक्‍कों में उसका उपयोग होने लगा. बाद में सरकार ने दूसरे डिजाइन के सिक्‍के निकाले. उनमें रुपये का सिंबल भी है और तिल्लियों की संख्‍या घटाकर 10 कर दी गयी. अब दुकानदारों का कहना है कि 15 तिल्‍ली वाले सिक्‍के नकली हैं और वे उसे लेने से इंकार कर रहे हैं. जबकि दोनों डिजाइन के सिक्‍के असली हैं.
अफवाहों का बाजार गर्म
पहले यह अफवाह फैलायी गयी कि 10 का पुराना सिक्का नकली है. बाद में अफवाह ऐसी फैली कि सरकार ने दस के नये और पुराने दोनों सिक्‍के बंद कर दिये. इसके बाद से लोगों ने 10 के नये-पुराने सभी सिक्के लेने बंद कर दिये. जबकि, आरबीआई की तरफ से अभी तक ऐसा कोई निर्देश नहीं आया है कि सिक्‍के बंद कर दिये गये हैं. सिक्के नहीं लेने के कारण लोग आपस में भी उलझ रहे हैं. बाजार में 10 के सिक्के नकली हैं, ये अफवाह सोशल मीडिया, वाट्सएप पर बड़े पैमाने पर फैला दी गयी है. हर कोई अफवाहों पर भरोसा कर रहा है, लेकिन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की बात नहीं सुन रहा है. आरबीआई ने 10 का सिक्का नकली होने का जोरदार खंडन किया है. साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि अगर कोई 10 के सिक्के लेने से इंकार करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें