10 के सिक्के को नकली बताकर नहीं ले रहे दुकानदान, हो रही परेशानी
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के ऐतिहासिक फैसले के बाद देशभर में अफवाहों का बाजार गरम है. अचानक ने बड़े नोटों के बंद होने के बाद लोग अपने गुल्लक से सिक्के निकालकर अपना काम चलाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बाजार में 10 […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के ऐतिहासिक फैसले के बाद देशभर में अफवाहों का बाजार गरम है. अचानक ने बड़े नोटों के बंद होने के बाद लोग अपने गुल्लक से सिक्के निकालकर अपना काम चलाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बाजार में 10 सिक्कों के नकली होने की अफवाह इस कदर फैल चुकी है कि कोई भी रिक्शेवाला या दुकानदार दस के सिक्के लेने को तैयार नहीं है. जबकि रिजर्व बैंक ने पूर्व में ही इस बात को खारिज कर दिया था कि दस के सिक्के बंद कर दिये गये हैं.
नोट बंदी की सरकार की घोषणा के बाद भी स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि 10 के सिक्के मौजूदा समय में भी पूर्ण रूप से चलन में रहेंगे. इसके बाद भी अगर कोई 10 रुपये का सिक्का लेने से इनकार करे तो पास के थाने में इसकी शिकायत करें. लोगों की इस अफवाह से काफी परेशानी हो रही है. कहीं कोई टेंपो वाला तो कहीं कोई राशन वाला 10 के सिक्के लेने से इनकार कर रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.