ट्रंप की जीत से पेप्सिको की CEO इंदिरा नूयी को सता रहा अपनी सुरक्षा का डर

न्यूयॉर्क : भारत में जन्मी पेप्सिको की मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंदिरा नूयी का कहना है कि राष्ट्रपति चुनावों में हिलेरी क्लिंटन की हार और डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने से अमेरिका में उनकी बेटियों, समलैंगिकों, कर्मचारियों और गोरों को छोड़ बाकी लोगों को अपनी सुरक्षा को लेकर ‘गंभीर चिंता’ है. न्यूयॉर्क टाइम्स डीलबुक सम्मेलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2016 1:20 PM

न्यूयॉर्क : भारत में जन्मी पेप्सिको की मुख्य कार्यकारी अधिकारी इंदिरा नूयी का कहना है कि राष्ट्रपति चुनावों में हिलेरी क्लिंटन की हार और डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने से अमेरिका में उनकी बेटियों, समलैंगिकों, कर्मचारियों और गोरों को छोड़ बाकी लोगों को अपनी सुरक्षा को लेकर ‘गंभीर चिंता’ है. न्यूयॉर्क टाइम्स डीलबुक सम्मेलन में 10 नवंबर को इंद्रा से पूछा गया कि नौ नवंबर को जब ट्रंप की विजय के बारे में उन्हें पता चला तो उन्हें कैसा महसूस हुआ. इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘क्या आपके पास यहां (आंसू पोंछने के लिए) कागज की रुमाल का पैकेट है.’

गौरतलब है कि इंद्रा हिलेरी की बड़ी समर्थक हैं. इंदिरा देखने से ही निराश लग रही थी. उन्होंने कहा कि हिलेरी की हार ने उनकी बेटियां और पेप्सिको के कर्मचारियों में घोर निराशा है. कंपनी के कर्मचारियों, विशेषकर अश्वेत कर्मचारियों के मन में ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से अमेरिका में अपनी सुरक्षा को लेकर बड़ा भय घर कर गया है.

उन्होंने कहा, ‘मुझे अपनी बेटियों और कर्मचारियों के कई प्रश्नों के जवाब देने पड़े थे. वे सभी रो रहे हैं. हमारे सारे कर्मचारी रो रहे हैं. वे प्रश्न पूछ रहे हैं कि क्या अश्वेत, महिलाएं और समलैंगिक समूह के लोग सुरक्षित हैं.

Next Article

Exit mobile version