Locovida बी 2 बी, स्टार्ट-अप अवार्ड-2016’ ने सम्मानित

नयी दिल्ली : Locovida काे बैंकाक में ग्लोबल एचीवर्स फोरम की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में भारत की उभरती बी टू बी स्टार्टअप- 2016 अवार्ड से सम्मानित किया गया है. यह अवार्ड Locovida को डिजिटल मीडिया में किये गये उल्लेखनीय कार्यों के लिए मिला है. कंपनी ने डिजिटल मीडिया से दर्शकों को जोड़ने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2016 5:26 PM

नयी दिल्ली : Locovida काे बैंकाक में ग्लोबल एचीवर्स फोरम की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में भारत की उभरती बी टू बी स्टार्टअप- 2016 अवार्ड से सम्मानित किया गया है. यह अवार्ड Locovida को डिजिटल मीडिया में किये गये उल्लेखनीय कार्यों के लिए मिला है. कंपनी ने डिजिटल मीडिया से दर्शकों को जोड़ने के लिए सराहणीय योगदान दिया है.

कंपनी के संस्थापक एवं सीइओ अनिल कुमार ने कहा कि मीडिया उद्योग के लिए कंपनी सही मायने में अपना बहुमूल्य योगदान देने का प्रयास करती रही है और यह सम्मान विश्वास और सद्भावना का एक प्रमाण है.

मालूम हो कि Locovida एक प्रकाशक मैनेजमेंट कंपनी है, जो प्रकाशकों के लिए तकनीक, राजस्व और टैरिफ शॉल्यूसन से जुड़ी सुविधाओं को प्रदान करता है. फिलहाल कंपनी 110 प्रकाशकों को अपनी सेवाएं प्रदान करती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version