24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SBI ने माल्या समेत 63 विलफुल डिफाल्टर्स का लोन राइट ऑफ किया

नयी दिल्‍ली : देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक एसबीआइ ने अपने 7,016 करोड़ रुपये के एनपीए को राइट ऑफ कर दिया है. इसमें भगोड़ा घोषित हो चुके शराब करोबारी विजय माल्‍या का 1,201 रुपये का लोन भी शामिल है.बतादें कि विजय माल्या एसबीआइ के नेतृत्‍व वालेसत्रह बैंकों के कंसोर्टियम केनौ हजार करोड़ रुपये से […]

नयी दिल्‍ली : देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक एसबीआइ ने अपने 7,016 करोड़ रुपये के एनपीए को राइट ऑफ कर दिया है. इसमें भगोड़ा घोषित हो चुके शराब करोबारी विजय माल्‍या का 1,201 रुपये का लोन भी शामिल है.बतादें कि विजय माल्या एसबीआइ के नेतृत्‍व वालेसत्रह बैंकों के कंसोर्टियम केनौ हजार करोड़ रुपये से ज्‍यादा के डिफॉल्‍टर हैंऔर इसी साल मार्चमहीनेसे देश छोड़कर लंदन में हैं.

राइट ऑफ से मतलब है कि एसबीआइ ने यह मान लिया है कि अब वह इस लोन की रिकवरी नहीं कर पाएगाऔर इसे लोन को बैंकों की ओर से बट्टे खाते में डालना भी कहते हैं. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, एसबीआइ की ओर से बट्टे खाते में डाले गये 7,016 करोड़ रुपये टॉप 100 लोन विलफुल डिफाल्टरों पर बाकी कुल राशि का करीब 80 फीसदी है. इस फैसले के बाद माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस समेत 63 कर्जदारों का कर्ज बैंक की बैलेंसशीट से हटा दिया जाएगा. इसका मतलब यह हुआ कि बैंक अब इन डिफॉल्‍टरों से कर्ज वसूलने की कोशिश बंद कर देगा.

रिपोर्ट केमुताबिक जब बैंक बकाया लोन वसूल करने में विफल रहा, तो उसने टॉप 100 विलफुट डिफाल्टरों में से 63 पर बकाया 7,016 करोड़ रुपये का लोन माफ करने का फैसला कर लिया है. एसबीआइ के 63 डिफाल्टरों का पूरा कर्ज डूबा हुआ मान लिया है.यानि राइट ऑफ कर दिया है. जबकि शेष 31 कर्जदारों का लोन आंशिक तौर पर छोड़ा गया है.वहीं छह अन्य कर्जदारों पर बकाया लोन को एनपीए घोषित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि 30 जून 2016 तक एसबीआइ 48 हजार करोड़ रुपये का बैड लोन राइट ऑफ कर चुका है. हालांकि इसकी तारीख नहीं बताईगयी है.

एसबीआइ ने किंगफिशर एयरलाइंस के करीब 1201 करोड़, केएस ऑयल के 596 करोड़, सूर्या फार्मास्युटिकल के 526
करोड़, जीईटी पावर के 400 करोड़ और साई इंफो सिस्टम के 376 करोड़ रुपये हैं. इन सभी कंपनियों को विलफुल डिफॉल्टर घोषित किया जा चुका है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें