नोटबंदी : एलआइसी ने प्रीमियम भुगतान का समय बढ़ाया

मुंबई : जीवन बीमा निगम (एलआइसी) ने आज पालिसीधारकों के लिए नवीकरण प्रीमियम भुगतान का समय बढ़ा दिया है. बड़े नोटाें पर प्रतिबंध की वजह से लोगाें के समक्ष आ रही दिक्कतोें के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है. सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘पालिसीधारकों को किसी तरह की परेशानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2016 10:49 PM

मुंबई : जीवन बीमा निगम (एलआइसी) ने आज पालिसीधारकों के लिए नवीकरण प्रीमियम भुगतान का समय बढ़ा दिया है. बड़े नोटाें पर प्रतिबंध की वजह से लोगाें के समक्ष आ रही दिक्कतोें के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है. सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘पालिसीधारकों को किसी तरह की परेशानी से बचाने के लिए तथा नवीकरण प्रीमियम के भुगतान को एलआइसी ने कुछ रियायतें देने की घोषणा की है.”

कंपनी ने कहा कि यह सुविधा उन पालिसियां पर दी जायेगी जिनमें ग्रेस की अवधि 9 नवंबर से 30 नवंबर तक है, अब उनका भुगतान बिना किसी जुर्माने के 30 नवंबर तक किया जा सकेगा.

Next Article

Exit mobile version