इ शॉपिंग से खरीदे जा रहे वैलेंटाइन गिफ्ट
इन वेबसाइट्स पर मिल रहे हैं ऑफर जेबॉंग डॉट कॉम- अपटू- 70 प्रतिशत फ्लीपकार्ट- 30 प्रतिशत बैग इट टुडे- अपटू 25 प्रतिशत वैलेंटाइन डे स्पेशल गिफ्ट पर -फ्लैट 70 प्रतिशत इन वेबसाइट्स पर हो रही है शॉपिंग 143 गिफ्ट.कॉम आरचीज ऑनलाइन.कॉम येभी.कॉम स्नैप डील.कॉम होम शॉप 18. कॉम जंगली.कॉम फ्लीपकार्ट एबे.कॉम मिंत्र.कॉम वैलेंटाइन स्पेशल गिफ्ट […]
इन वेबसाइट्स पर मिल रहे हैं ऑफर
जेबॉंग डॉट कॉम- अपटू- 70 प्रतिशत
फ्लीपकार्ट- 30 प्रतिशत
बैग इट टुडे- अपटू 25 प्रतिशत
वैलेंटाइन डे स्पेशल गिफ्ट पर -फ्लैट 70 प्रतिशत
इन वेबसाइट्स पर हो रही है शॉपिंग
143 गिफ्ट.कॉम
आरचीज ऑनलाइन.कॉम
येभी.कॉम स्नैप डील.कॉम
होम शॉप 18. कॉम
जंगली.कॉम
फ्लीपकार्ट
एबे.कॉम
मिंत्र.कॉम
वैलेंटाइन स्पेशल गिफ्ट
वैलेंटाइन कुशन
हार्ट शेप ज्वेलरी
वैलेंटाइन केक
पार्टी ग्लैम
मेकअप
पार्टी वेयर ड्रेसेज
कार्ड
वैलेट
टेडी वियर
ज्वेलरी स्टोरेज
मेटल ज्वेलरी
कॉफी मग
परफेक्ट वैलेंटाइन कौंबो
रोमांटिक कैंडल
वैलेंटाइन डे की शॉपिंग अपने पीक पर है. मार्केट में घूम-घूम कर गिफ्ट पसंद करने के साथ ही लवर्स इंटरनेट पर भी खूब शॉपिंग कर रहे हैं. वैलेंटाइन डे को लेकर विभिन्न साइट्स पर आकर्षक ऑफर भी दिये जा रहे हैं. यहां हर ब्रांड के आइटम सेल हो रहे हैं. लोग घर बैठे आराम से अपने गर्ल फ्रेंड या बॉय फ्रेंड के लिए प्यारी-प्यारी चीजें खरीद रहे हैं. इस बात की जानकारी देते हुए बेली रोड के ऋषभ कहते हैं कि उन्हें इ-शॉपिंग ने उनकी टेंशन कम कर दी है. वे फ्रेंड की सलाह से के साथ बैठ कर अच्छे कलेक्शन पसंद कर लेते हैं. पटना में ऐसे कई लोग हैं,जो इस प्यार भरे मौसम में अपने लवर्स को रोमांटिक गिफ्ट देने के लिए इंटरनेट का सहारा ले रहे हैं.
समय की हो रही है बचत
इस भागम-भाग लाइफ में समय की कमी हर किसी के पास है. आज के समय में हर कोई अपने लाइफ में बीजी है, किसी के पास खाने तक का टाइम नहीं रहता है. इसलिए मार्केट में जाकर किसी चीज की खरीदारी करना इनके बस की बात नहीं.अभी इ शॉपिंग का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. हर दिन लोग अपने फ्री टाइम में इ-शॉपिंग करते हैं. इ-शॉपिंग करने वाली गांधी मैदान की आकांक्षा कहती हैं कि उन्हें ऑन लाइन शॉपिंग करने में ही ज्यादा मजा आता है. इसलिए वे हर ओकेजन में अपनी शॉपिंग इंटरनेट पर ही कर लेती हैं. अभी वैलेंटाइन डे के मौके पर गिफ्ट खरीदने के लिए इ-शॉपिंग सबसे बेस्ट है.
मिल रहे हैं ऑफर पर ऑफर
वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है,लेकिन इस रोमांटिक डे की शुरुआत हफ्ते पहले से होने लगती है. इसको देखते हुए वैलेंटाइन डे की गिफ्ट पर भले ही मार्केट में ऑफर ना मिले,लेकिन ऑन लाइन शॉपिंग करने वाले को अच्छा खास ऑफर मिल रहा है. इस ऑफर का मजा ले रहे कई लोगों का कहना है कि वैलेंटाइन डे में बहुत सारे गिफ्ट खरीदने पड़ते हैं,जिसकी शॉपिंग की शुरुआत फरवरी शुरू होते ही हो जाती है.इस टाइम कई वेबसाइट पर अपटू 70 प्रतिशत तक ऑफर मिल रहे हैं, जहां अलग-अलग आइटम की खरीदारी के अनुसार डिस्काउंट दिया जा रहा है.
आउट ऑफ सिटी के लिए ऑनलाइन शॉपिंग है बेस्ट
ऑनलाइन शॉपिंग वैसे लोग करना ज्यादा पसंद करते हैं,जिनकी लाइफ थोड़ी हेक्टिक हो. क्योंकि उन्हें अपने काम से ज्यादा टाइम नहीं मिल पाता है. साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग उनके लिए भी खास है, जिनके ब्वाय फ्रेंड या गर्ल फ्रेंड आउट ऑफ सिटी रहते हैं. इस बारे में बोरिंग रोड रहने वाले अजीत ने बताया कि मेरी गर्ल फ्रेंड दिल्ली में पढ़ाई कर रही है. हम इस वैलेंटाइन के मौके पर उससे मिल नहीं पायेंगे. इसलिए ऑन लाइन शॉपिंग कर रहा हूं,ताकि उसके पास ऑनलाइन डिलेवरी हो जाये. ऐसे कई लोग हैं,जिनके लवर्स उनके पास नहीं है, लेकिन वे गिफ्ट भेजना नहीं मिस करते.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.