बाजार में नरमी, सेंसेक्स 71 अंक गिरकर 26,228 पर बंद

मुंबई :नोटबंदी और वैश्विक रूझानों की वजह से बाजार में आज गुरूवार को फिर गिरावट दर्ज की गयी. सेंसेक्स आज 71 अंक गिरकर 26,228 अंक पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी में भी 31 अंक की गिरावट दर्ज की गयी है. निफ्टी में टाटा मोटर्स, हिंडाल्कों, टाटा एमडीवीआर, पावर ग्रिड और गेल के शेयरों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2016 10:15 AM

मुंबई :नोटबंदी और वैश्विक रूझानों की वजह से बाजार में आज गुरूवार को फिर गिरावट दर्ज की गयी. सेंसेक्स आज 71 अंक गिरकर 26,228 अंक पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी में भी 31 अंक की गिरावट दर्ज की गयी है. निफ्टी में टाटा मोटर्स, हिंडाल्कों, टाटा एमडीवीआर, पावर ग्रिड और गेल के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गयी है. वहीं अंबुजा सीमेंट, एससी व टीसीएस के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी है. आज कारोबार के दौरान सीमेंट शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गयी.

बाजार का दिन का हाल

भारतीय बाजार आज फिर बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 96 अंक की बढ़त के साथ 26,395 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में इसमें 28 अंकों की तेजी देखने को मिली. निफ्टी 8,106 अंक पर पहुंच गया. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयरों में 74 अंकों की बढ़त दर्ज की जा रही है.

इसी प्रकार स्‍मॉलकैप में 47 अंकों की तेजी दर्ज की जा रही है. बुधवार को भी बाजार बढ़त के साथ खुला और दिनभर 300 के आसपास बढ़त के साथ कारोबार करता रहा. लेकिन कारोबार के अंतिम सत्र में यह बढ़त सपाट हो गयी और सेंसेक्‍स मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. इसी प्रकार निफ्टी भी में सपाट कारोबार दर्ज की गयी.

हालांकि एचएसबीसी के रिपोर्ट में रिजर्व बैंक की अगली मौद्रिक नीति में ब्‍याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की उम्‍मीद जतायी गयी है. इससे भी बाजार की धारणा को बल मिल रहा है. इसके साथ ही खुदरा मूल्‍य सूचकांक में कमी आने के कारण बाजार में पिछले सत्रों से जारी गिरावट पर विराम लग गया. सेंसेक्स कल शुरुआत अच्छी रही और यह 26,621.40 अंक की उंचाई को छू गया.

हालांकि, कारोबार के आखिर घंटों में बिकवाली दबाव के चलते 26,239.21 अंक तक टूटने के के बाद यह 5.94 अंक की गिरावट दिखाता हुआ 26,298.69 अंक पर बंद हुआ. बीते दो सत्रों में सेंसेक्स 1213.05 अंक टूटकर लगभग छह महीने के निचले स्तर पर आ गया था. वहीं एनएसई का निफ्टी 3.15 अंक का सुधार दिखाता हुआ बुधवार को 8,111.60 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,210.05 अंक और 8,089.40 अंक के दायरे में रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version